मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) के पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए जारी किए गए विज्ञापन ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस विज्ञापन को देखते ही लिबरल्स की मानो सासें थम गई हों। दरअसल, अपने विज्ञापन में मेक माई ट्रिप ने पाकिस्तानी फैंस को ऐसे ऑफर दे दिए कि ये कुछ पाकिस्तान परस्त भारतीयों को चुभ गया। जी हाँ, लिबरल्स को लगता है कि मेक माई ट्रिप ने अपने ऐड के माध्यम से उन पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों का मजाक उड़ाया, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए अहमदाबाद आए।
मेक माई ट्रिप ने जबरदस्त ह्यूमर का प्रदर्शन करते हुए अपना ऐड डिजाइन किया, जिसमें पाकिस्तानियों के लिए तीन ऑफर दिए गए हैं। इसकी शुरुआत होती है- “पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए एक खुला निमंत्रण” लाइन के साथ। इसके बाद ऑफर के लिए जो टर्म्स एंड कंडीशंस दी गई हैं, वो भारतीयों को हँसाने वाली, लेकिन पाकिस्तान परस्त लिबरल्स को चुभने वाली हैं। ऑफर का नमूना देखिए और आगे लिखा प्रोमोकोड पढ़िए।
ऑफर नंबर-1: 10 विकेट या 200 रन से हार पर 50 प्रतिशत की छूट, प्रोमो कोड : BoysPlayedWell
ऑफर नंबर-2 : 6 विकेट या 100 रन से पाकिस्तान की हार पर 30% छूट, प्रोमो कोड : EkShaheenHaar
ऑफर नंबर-3 : 3 विकेट या 50 रन से पाकिस्तान की हार पर 10% छूट, प्रोमो कोड: NoMaukaMauka
इस मजाकिया ऐड पर मानो लिबरल्स को मिर्ची लग गई हो। मिनी नायर नाम के हैंडल ने इस पर लिखा, “इतना भयानक विज्ञापन। हम एक स्पोर्टिंग देश नहीं है। एक अनोखा देश।”
Such a horrible ad. We are not a sporting nation!!!!
— Mini Nair (@minicnair) October 14, 2023
A sparring nation. pic.twitter.com/EiCJOQwMqy
रेजिना सुल्ताना का तो मानो दुनिया ही उजड़ गई। उन्होंने मेक माई ट्रिप को कम्युनल दिखाने में जरा भी देरी नहीं की।
@makemytrip is just full bunch of communal cringe people.
— Rezina Sultana (@RezinaSultana29) October 14, 2023
भीनू फिलिप नाम के एक्स यूजर ने तो मेक माई ट्रिप के बहिष्कार की ही बात शुरू कर दी। वो विज्ञापन में बच्चों को भी ले आया।
Horrible!! Horrible!! So that’s one more brand to ‘boycott’ for me at least … what have we become??? Does any other country do this to Indian fans? And it’s not about any love fo Pakistan… this is just a game even kids won’t do this!
— Binu Philip (@philbinu) October 14, 2023
वीरेंद्र सहवाग ने लिबरल्स को लगाई मिर्ची!
कुछ लोगों ने तर्क दिया है कि विज्ञापन केवल हानिरहित मनोरंजन है और इसका उद्देश्य हल्का-फुल्का होना है। इनमें एक नाम वीरेंद्र सहवाग का भी है। इस विज्ञापन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जबरदस्त तरीके से मजे लिए।
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “ना इश्क में ना प्यार में। जो मजा है पाकिस्तान के हार में। ऐसे कौन इनवाइट करता है यार 🤣 सही खेल गए एमएमटी!”
Na Ishq mein na Pyaar mein .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 14, 2023
Jo mazza hai Pakistan ki haar mein.
Aise kaun invite karta hai yaar 🤣
Sahi khel gaye MMT ! pic.twitter.com/xfN9sk98sG
जगदीश नाम के एक्स यूजर ने इस ऐड को राजनीति से जोड़कर मजे लिए।
It’s a great add… certainly touched a nerve of INDI Alliance!
— JH (@jagdish_2204) October 14, 2023
Next, Alliance boycotting.. make my trip?
भारत की बड़ी ट्रैवल एजेंसी है मेक माई ट्रिप
मेक माई ट्रिप एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है, जिसके पास बाजार का एक बड़ा हिस्सा है। भारत के हर बारह घरेलू उड़ानों में से एक उड़ान की बुकिंग इसके माध्यम से की जाती है। अप्रैल 2000 में स्थापित मेक माई ट्रिप के आज विभिन्न विशेषाधिकार प्राप्त स्थलों के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में 20 शहरों में कार्यालय हैं। वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क तथा सेन फ्रांसिस्को में अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय स्थित है।
मेक माई ट्रिप अपने ग्राहकों को अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू एयरलाइन टिकटें, भारतीय रेल की टिकटें, घरेलू बस टिकटें, अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू होटल बुकिंग, भाड़े पर कार, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू छुट्टी पैकेजों, एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, दूर सम्मलेन, प्रदर्शनियाँ), वीजा सेवाएँ, बी2बी सेवाएँ एवं कई अन्य प्रकार वाले विभिन्न किस्म की यात्रा संबंधी सेवाएँ एवं उत्पाद उपलब्ध कराता है।