Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'तो क्या करूँ मैं मर जाऊँ?': मालदीव के बैन के बाद मीम की बौछार,...

‘तो क्या करूँ मैं मर जाऊँ?’: मालदीव के बैन के बाद मीम की बौछार, पर बॉलीवुड सितारों पर नहीं होगा इसका असर

एक यूजर ने 'अँधेरा हो गया जीवन में बिलकुल' वाला मीम शेयर किया। 'इंडियन मीम्स' नामक हैंडल ने 'क्वीन' फिल्म से कंगना रनौत का डायलॉग 'मेरा तो इतना लाइफ ख़राब हो गया' शेयर किया। तो किसी ने 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा का डायलॉग 'आपने हमसे हमारा ग़ुरूर छीन लिया' शेयर किया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर मालदीव ने भारतीय पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद बॉलीवुड सितारों पर मीम की बौछार हो गई। लेकिन इस बैन का शायद ही इन सितारों पर कोई प्रभाव पड़े।

असल में मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि देश की ‘हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी (HPA)’ ने मंगलवार (अप्रैल 27, 2021) से लोगों की बसावट वाले द्वीपों पर भारतीय नागरिकों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही मालदीव ने पर्यटन को अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के प्रयासों में सहयोग माँगते हुए पर्यटकों को धन्यवाद दिया है।

हाल के समय में मालदीव बॉलीवुड सितारों का छुट्टी मनाने का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। यहाँ तक कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी कई सितारे वहाँ की यात्रा करते दिखे हैं। लिहाजा मालदीव के बैन के बॉलीवुड सेलेब्स पर मीम्स की बौछार आ गई है। पिछले 1 साल में ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने मालदीव की यात्रा की है और कई तस्वीरें सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं। कई अभिनेत्रियाँ अपने पार्टनर के साथ वहाँ पहुँची रहीं तो कई अभिनेता पनी गर्लफ्रेंड्स या परिवार के साथ मालदीव गए थे। कोरोना आपदा के बीच इस तरह तस्वीरें शेयर करने पर उनकी आलोचना भी हुई थी।

एक यूजर ने ‘तो क्या करूँ मैं मर जाऊँ?’ वाले गाने के बोल शेयर करते हुए लिखा कि फ़िलहाल बॉलीवुड सेलेब्स के दिल की स्थिति यही होगी। एक अन्य यूजर ने उस बच्चे का इंटरव्यू शेयर किया, जो ‘आई एम फाइन’ बोल कर रोने लगता है। उसने कहा कि बॉलीवुड सेलेब्स की हालत भी इस घोषणा के बाद कुछ ऐसी ही है। एक यूजर ने कहा कि जब पूरी दुनिया भारत की मदद करने में लगी है, हमारे सेलेब्स मालदीव में घूमते रहे।

एक यूजर ने ‘अँधेरा हो गया जीवन में बिलकुल’ वाला मीम शेयर किया। ‘इंडियन मीम्स’ नामक हैंडल ने ‘क्वीन’ फिल्म से कंगना रनौत का डायलॉग ‘मेरा तो इतना लाइफ ख़राब हो गया’ शेयर किया। तो किसी ने ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपड़ा का डायलॉग ‘आपने हमसे हमारा ग़ुरूर छीन लिया’ शेयर किया। एक यूजर ने राजपाल यादव का डायलॉग ‘अब कुछ नहीं हो सकता क्या?’ के जरिए मालदीव को सेलेब्स का ‘नानी का घर’ बताते हुए निशाना साधा।

मीम्स अपनी जगह है लेकिन सच्चाई ये है कि इन प्रतिबंधों का बॉलीवुड सेलेब्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल ‘इन्हैबिटेड आइलैंड्स’ पर पर्यटन फैसिलिटीज और बजट होटलों का उपयोग करने वाले पर्यटकों को रोका गया है। रिसॉर्ट्स बुक करने वाले या आम लोगों के बसावट में न रह कर अन्य द्वीपों पर जाकर रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स को वहाँ की यात्रा की छूट मिलती रहेगी। उनके लिए वहाँ डेडिकेटेड रिसॉर्ट्स होते हैं।

पिछले 1 साल में कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, किम शरण, धीरज धूपर, विवेक ओबेरॉय, हिना खान, सुरेश रैना, तारा सुतरिया, आदर जैन, अरमान जैन, अनिशा मल्होत्रा, सामंथा, रकुल प्रीत सिंह, कैटरीना कैफ, काजल अग्रवाल, वरुण धवन, मॉनी रॉय, नेहा धूपिया-अंगद बेदी सहित कई सेलेब्स मालदीव्स के दौरे पर गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -