Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'टीम मेंबर ने किया था गलत कमेंट, हमें माफ कर दो' : ऋचा चड्ढा...

‘टीम मेंबर ने किया था गलत कमेंट, हमें माफ कर दो’ : ऋचा चड्ढा का समर्थन करके MamaEarth पछताया, मालकिन ने ‘तिरंगे’ के साथ फोटो दिखाई

मामाअर्थ ने भी ट्विटर पर लिखा था,"ट्विटर पर गलत तरीके से किए गए टिप्पणी के कारण किसी भी भावना को ठेस पहुँचाने के लिए मामाअर्थ को खेद है। हम एक गर्वित भारतीय कंपनी हैं जो हमारे सशस्त्र बलों का सम्मान करती है और उनके साथ खड़ी है। हम किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा साझा किए गए विचारों से सहमत नहीं हैं जो अन्यथा सोचते हैं।"

भारतीय सेना के खिलाफ अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के विवादास्पद ट्वीट को तर्कसंगत ठहराने के बाद कॉस्मेटिक ब्रांड मामाअर्थ की जमकर आलोचना हुई। इतना ही नहीं ट्विटर पर कई घंटो तक हैशटैग #BoycottMamaEarth टॉप ट्रेंड करता रहा। कई लोगों ने तो मामाअर्थ प्रोडक्ट को रिटर्न कर स्क्रीन शॉट भी शेयर किया।

इतना सबकुछ होने के बाद कॉस्मेटिक ब्रांड की तरफ से माफी माँगते हुए एक नया ट्वीट किया गया। मामाअर्थ ने ट्विटर पर लिखा,”ट्विटर पर गलत तरीके से किए गए टिप्पणी के कारण किसी भी भावना को ठेस पहुँचाने के लिए मामाअर्थ को खेद है। हम एक गर्वित भारतीय कंपनी हैं जो हमारे सशस्त्र बलों का सम्मान करती है और उनके साथ खड़ी है। हम किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा साझा किए गए विचारों से सहमत नहीं हैं जो अन्यथा सोचते हैं।”

इतना ही नहीं इसके बाद गजल अलघ ने भी ट्वीट किया। गजल ने लिखा, “एक टीम मेंबर के गलत कमेंट की वजह से हमने अनेक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। इससे हम सचमुच बेहद दुखी हैं। ऐसे किसी विचार को जो भारत या भारतीय सेना के खिलाफ हो हम सपोर्ट नहीं करते। हम पूरी तरह से गर्वित भारतीयों द्वारा संचालित कंपनी हैं।” इस ट्वीट के साथ गजल ने अपनी तिरंगे के साथ एक तस्वीर भी साझा की।

कुछ नेटिजन्स ने ऋचा चड्ढा को मामाअर्थ कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए इसके बायकॉट की माँग कर रहे थे। इसपर कंपनी के को-फाउंडर वरुण अलघ ने सफाई दी कि ऋचा चड्ढा मामा अर्थ की ब्राँड एंबेसडर नहीं हैं। उन्होंने खुद को कट्टर देशी प्रेमी बताया और कहा कि हम शुद्ध भारतीय हैं जो हमेशा अपने देश और सेना का समर्थन करते रहेंगे। गलत समझे जाने के लिए क्षमा।

दरअसल, 24 नवंबर,2022 को मामा अर्थ कंपनी की तरफ से अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना के खिलाफ किए गए ट्वीट का बचाव करते हुए एक कमेंट किया गया था। मामाअर्थ ने अपने एक ट्वीट में लिखा है था कि कंपनी हमारे जाँबाजों का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन नहीं करती है। लेकिन ‘Galwan Says Hi’ शब्द निर्णायक नहीं है। फिर क्या था, लोगों ने इस बात को लपक लिया और ट्विटर पर हैशटैग #BoycottMamaEarth ट्रेंड कराना शुरू कर दिया। वहीं, मामले पर विवाद बढ़ता देख मामा अर्थ ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया था। अब कंपनी की तरफ से लगातार माफी माँगी जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -