पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं। वहाँ उन्होंने टी-20 सीरीज में 3-0 से हारकर खुद की फजीहत कराई है। वहीं न्यूजीलैंड ने उनके खिलाड़ी का बीच मैदान पर मजाक बनाया है।
एक वीडियो सामने आई है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान मैच खेलने के लिए पिच पर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे से उनके मोटापे का मजाक उड़ाते हुए बिग शो का थीम सॉन्ग बजता दिखाई देता है।
ये घटना है 17 जनवरी 2024 को ड्यूनडिन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर को मैदान में आते देखा जा सकता है और पीछे जो गाना बजता है वो बिग शो का एंट्री सॉन्ग्र है।
इस थीम सॉन्ग को सुनने के बाद पाकिस्तानी बहुत आहत हुए। उन्होंने इस हरकत को घटिया बताया। और न्यूजीलैंड को टैग कर करके पूछा कि उनके खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया है।
Pathetic from the hosts to play The Big Show's entrance music when Azam Khan came out to bat. @TheRealPCB should take it up with @BLACKCAPS 👎🏼👎🏼👎🏼 #NZvsPAK pic.twitter.com/pUm4YU4yJl
— Rizwan Abbas (@RizwanAbba5248) January 17, 2024
What the hell? Azam Khan comes to bat and they start playing the Big Show theme song🤬🤬@BLACKCAPS what is this behaviour?#PAKvsNZ #AzamKhan #BabarAzam
— Abdullah (@Abdullah1124971) January 17, 2024
Pathetic from the hosts to play The Big Show's entrance music when Azam Khan came out to bat. @TheRealPCB should take it up with @BLACKCAPS 👎🏼👎🏼👎🏼 #NZvsPAK https://t.co/sT2mxV7fog
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 17, 2024
मालूम हो कि पाकिस्तानी फैन्स जिस मैच में हुई इस हरकत से नाराज हैं उसमें आजम खान ज्यादा देर टिक भी नहीं पाए। 10 रन के बाद उन्हें आउट कर दिया गया। वहीं पूरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 179 रन बना पाई जबकि टारगेट 224 का था।
गौरतलब है कि आजम खान को लगातार उनके हेवी शरीर के कारण ट्रोल किया जाता है। कोई आलू कहता है, कोई लड्डू, कोई हाथी कहता है। इस बार उनकी तुलना बिग शो से कर दी गई, जिनका असली नाम पॉल डोनाल्ड वाइट-2 है। उन्हें उनके बड़े आकार के कारण जाना जाता है।
उनकी हाइट 7 फीट 2 इंच है और वजन 230 किलो। जब भी वह WWE में आते थे तो उनके लिए एक थीम सॉन्ग बजता था जो काफी मशहूर था। न्यूजीलैंड-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के दौरान वही सॉन्ग आजम के लिए बजा।
अजीब बात ये है कि एक ओर जहाँ क्रिकेट में फिट रहने को सबसे जरूरी बताया जाता है। वहीं आजम के ट्रेनर शहजर मोहम्मद कहते हैं कि अगर आजम खान ने अपना वजन एकदम से गिरा लिया तो वो बॉल हिट करने की पावर खो देंगे। इससे उन्हें ताकत मिलती है।
बता दें कि पहली बार नहीं है जब क्रिकेट पिच पर इस तरह WWE का कोई थीम सॉन्ग बजा हो। इससे पहले जब 2022 में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर आए थे तो उनके लिए जॉन सेना का थीम सॉन्ग बजा था।