Sunday, November 17, 2024
Homeसोशल ट्रेंडपाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान के मोटापे का न्यूजीलैंड में बना मजाक... एंट्री होने पर...

पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान के मोटापे का न्यूजीलैंड में बना मजाक… एंट्री होने पर स्टेडिम में बजा ‘Big Show’ वाला गाना, फैन्स झुंझलाए

एक वीडियो सामने आई है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान मैच खेलने के लिए पिच पर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे से उनके मोटापे का मजाक उड़ाते हुए बिग शो का थीम सॉन्ग बजता दिखाई देता है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं। वहाँ उन्होंने टी-20 सीरीज में 3-0 से हारकर खुद की फजीहत कराई है। वहीं न्यूजीलैंड ने उनके खिलाड़ी का बीच मैदान पर मजाक बनाया है।

एक वीडियो सामने आई है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान मैच खेलने के लिए पिच पर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे से उनके मोटापे का मजाक उड़ाते हुए बिग शो का थीम सॉन्ग बजता दिखाई देता है।

ये घटना है 17 जनवरी 2024 को ड्यूनडिन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर को मैदान में आते देखा जा सकता है और पीछे जो गाना बजता है वो बिग शो का एंट्री सॉन्ग्र है

इस थीम सॉन्ग को सुनने के बाद पाकिस्तानी बहुत आहत हुए। उन्होंने इस हरकत को घटिया बताया। और न्यूजीलैंड को टैग कर करके पूछा कि उनके खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया है।

मालूम हो कि पाकिस्तानी फैन्स जिस मैच में हुई इस हरकत से नाराज हैं उसमें आजम खान ज्यादा देर टिक भी नहीं पाए। 10 रन के बाद उन्हें आउट कर दिया गया। वहीं पूरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 179 रन बना पाई जबकि टारगेट 224 का था।

गौरतलब है कि आजम खान को लगातार उनके हेवी शरीर के कारण ट्रोल किया जाता है। कोई आलू कहता है, कोई लड्डू, कोई हाथी कहता है। इस बार उनकी तुलना बिग शो से कर दी गई, जिनका असली नाम पॉल डोनाल्ड वाइट-2 है। उन्हें उनके बड़े आकार के कारण जाना जाता है।

उनकी हाइट 7 फीट 2 इंच है और वजन 230 किलो। जब भी वह WWE में आते थे तो उनके लिए एक थीम सॉन्ग बजता था जो काफी मशहूर था। न्यूजीलैंड-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के दौरान वही सॉन्ग आजम के लिए बजा।

अजीब बात ये है कि एक ओर जहाँ क्रिकेट में फिट रहने को सबसे जरूरी बताया जाता है। वहीं आजम के ट्रेनर शहजर मोहम्मद कहते हैं कि अगर आजम खान ने अपना वजन एकदम से गिरा लिया तो वो बॉल हिट करने की पावर खो देंगे। इससे उन्हें ताकत मिलती है।

बता दें कि पहली बार नहीं है जब क्रिकेट पिच पर इस तरह WWE का कोई थीम सॉन्ग बजा हो। इससे पहले जब 2022 में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर आए थे तो उनके लिए जॉन सेना का थीम सॉन्ग बजा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -