गुजरात में चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर न्यूज 24 की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप में द्वारका में रहने वाले एक शख्स बता रहे हैं कि चाहे आसमान भी गिर जाए तो वह सिर्फ बीजेपी और मोदी को ही वोट देंगे।
इस वीडियो को ट्विटर यूजर विजय गजेरा ने शेयर किया है। वीडियो में हरिदास अहीर मुलायम सिंह यादव के रूप में अपनी पहचान बताने वाला गुजराती व्यक्ति गुजरात में मतदाताओं के मूड को खुलकर स्पष्ट बताते हुए नजर आ रहे हैं।
वह बता रहे हैं कि कैसे वह हमेशा टीवी देखते हैं और उनकी आँखें भी टीवी देखते-देखते लाल हो गई हैं। जब एंकर उनसे पूछता है कि ‘माहौल’ क्या है, तो वह तुरंत ही बीजेपी के पक्ष में बोलते हुए ‘कमल’ कहते हैं।
This is really cool😂
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) October 11, 2022
“Arvind Aate hai, puchh ke chale jate hai. Hame mat(vote) nahi dena” pic.twitter.com/75TlJmd4zo
इसके बाद, जब टीवी एंकर ने आगे पूछा कि उन्होंने टीवी शो से क्या निष्कर्ष निकाला है, तो हरिदास अहीर मुलायम सिंह यादव कहते हैं, “आप पूछते रहते हैं कि ‘माहौल’ क्या है, हमारा ‘माहौल’ सरल है, ‘भाजप, नरेंद्र मोदी, मोदी’।”
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि जब एंकर अन्य पार्टियों के बारे में पूछता है तो वह कहते हैं, “वे आते हैं और चले जाते हैं.. अरविंद आता है, पूछता है और चला जाता है। हम अरविंद को वोट नहीं देना चाहते।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुलायम सिंह यादव की पार्टी को वोट देंगे, अगर वह गुजरात में चुनाव लड़ रही है, तो हरिदास कहते हैं, “नहीं, उन्हें वोट नहीं देना चाहते। बीजेपी के अलावा कोई नहीं। बीजेपी को ही वोट देंगे, किसी और को नहीं। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने कहा, “भाजप ही भाजप, मोदी ही मोदी।”
इसके बाद वह कुछ सेकंड के लिए चुप हो जाते हैं जैसे कि इसके आगे कहने के लिए और कुछ और है ही नहीं। वहीं पत्रकार भी उनका मस्तमौला अंदाज देख खुश होते हैं। कॉन्ग्रेस के बारे में पूछे जाने पर हरिदास ने बड़े ही खुले शब्दों में कहा, ”नहीं, नहीं, मैं उन्हें वोट भी नहीं दूँगा, मेरा मूड नहीं है।”
फिर वह अपने कान में पहने हुए सोने की बाली जिसे ‘कोडिया’ कहते हैं के बारे में बात करते हैं और फिर दोहराते हैं, “भाजप ही भाजप, मोदी ही मोदी।”
गौरतलब है कि इस साल के अंत में गुजरात में चुनाव होने हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब से कुछ हफ्तों बाद गुजरात चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी हो सकती है। बता दें, गुजरात में साल 1998 से अब तक लगातार भाजपा की ही सरकार है। गुजरात में एक पूरी पीढ़ी अब केवल भाजपा शासित राज्य में पली-बढ़ी है। जहाँ एक ओर गुजरात में कॉन्ग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है। वहीं, अन्य राजनीतिक दल भी सियासी जमीन बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।