पाकिस्तान सरकार ने मिया खलीफा का टिकटॉक (TikTok) अकाउंट बैन कर दिया है। इसके बाद पूर्व पोर्न स्टार ने पाकिस्तानी यूजर्स तक अपनी वीडियो पहुँचाने का नया तरीका खोजा है। मिया ने पाकिस्तान में टिकटॉक अकाउंट बैन किए जाने के बाद ऐलान किया है कि वह पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए ट्विटर पर अपनी छोटी वीडियो उपलब्ध कराएँगी।
खलीफा ने 23 मई की देर रात 2 बजे ट्वीट किया, “मैं अब से अपने सारे टिकटॉक (वीडियो) ट्विटर पर दोबारा पोस्ट कर रही हूँ। ये मेरे उन पाकिस्तानी फैन्स के लिए है जो फासीवाद को मिटाना चाहते हैं।”
Shoutout to Pakistan for banning my tiktok account from the country. I’ll be re-posting all my tiktoks on Twitter from now on for my Pakistani fans who want to circumvent fascism 💕
— Mia K. (@miakhalifa) May 22, 2021
इस ट्वीट के बाद कई पाकिस्तानी यूजर्स खलीफा के समर्थन में आए। अम्मार नावेद ने लिखा, “हम तुमको तुम्हारे अतीत के लिए नहीं प्यार करते हैं, आपने अपना पास्ट छोड़ दिया है, हम भी इसे भूल गए हैं। हम आपके साहस के लिए आपसे प्यार करते हैं कि आपने बच्चों और आतंकी राज्य द्वारा सताए गए लोगों के लिए आवाज उठाई। पाकिस्तान से प्यार और दुआएँ स्वीकार करें।”
We love you not for your past , You left your past , we forgot it , we love you for your courage how you spoke for children & people suppressed by A terrorist state , Please Accept alot of Love & Blessings From Pakistan ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
— Ammar Naveed 🇵🇸 (@itxmyaccount) May 22, 2021
तहला बिन आजाद ने इमरान सरकार के इस कदम की निंदा की और उनके अलावा कई यूजर्स ने कहा कि Pak सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने मिया खलीफा के बदलने के बाद भी उसके साथ ऐसा किया। पाकिस्तानियों ने खलीफा को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं।
Pakistan zindaaabad
— aleeameer (@aleeameer14) May 23, 2021
Love❤ from Pakistan
The way you support Palestinians @miakhalifa you truly wins our heart❤
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान टेलीकॉम्यूनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने मिया का अकाउंट को बैन करने पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। न ही इस फैसले के पीछे की वजह बताई है। मिया को भी अकाउंट बैन करने की जानकारी यूजर से ही मिली थी। इसके बाद वह उन्होंने ट्विटर पर पाकिस्तानी सरकार को जमकर सुनाई।
टिकटॉक पर मिया खलीफा के 22 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर 270 मिलियन लाइक मिले हुए हैं। पाकिस्तानी भी उन्हें काफी फॉलो करते हैं। एक यूजर ने तो इस खबर को सुनने के बाद कहा कि मिया खलीफा को बैन करना घृणा के अतिरिक्त कुछ और नहीं है। उसने कहा, “मुझे इस जगह रहने से नफरत है।”
बता दें कि मिया खलीफा एक पूर्व पॉर्न स्टार हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। हाल की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर इजरायल की निंदा करने के कारण चर्चा में आई थीं। उन्होंने बिना एडिट किया हुआ ट्वीट पोस्ट किया था जिसके बाद ये बातें शुरू हो गई थीं कि वह इजरायल विरोधी अभियान का हिस्सा हो सकती हैं।
इससे पहले वह भारत के तथाकथित किसान प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए अमेकिन पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे और सरकार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिया था, जिसको लेकर एक्टिव यूजर्स ने जोरदार प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।