पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अलग ही वजह से चर्चा में है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खेल के मैदान से बाहर एक ऐसा अभ्यास कर रही है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं। इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर आर्मी के जवानों के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोश मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर सेना के सदस्य हाथों में बंदूक लेकर नजर रख रहे हैं। आमतौर पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े क्रिकेटरों को सैनिक की तरह ट्रेनिंग लेने पर लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग से क्रिकेट के मैदान पर तो फायदा मिलना नहीं है, ऊपर से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 2, 2024
इफ्तिखार अहमद ने शेयर किया वीडियो
इफ्तिखार अहमद ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा भी कि ये तरीका है एक चैंपियन टीम बनाने का? अब चैंपियन टीम पाकिस्तान बन पाता है या नहीं ये तो क्रिकेट के मैदान पर आने वाला वक्त तय कर देगा।
आजम खान का चढ़ाई पूरी करना रहा खास मोमेंट
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथों में चट्टान के टुकड़े लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे हैं। खिलाड़ी आगे-आगे और हथियारों से लैस पाकिस्तानी आर्मी के जवान उनके पीछे-पीछे। एक बार जब खिलाड़ी ऊपर चढ़ जाते हैं तो पहले बैठकर सुस्ताते हैं। कुछ ही देर में भारी-भरकम शरीर वाले आजम खान भी अपनी चढ़ाई पूरी करते दिखते हैं। ये देख साथी खिलाड़ी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसलाआफजाई करते हैं।
📹 A candid peek into the Pakistan team's training at the Army School of Physical Training (ASPT), Kakul 🏃#PAKvNZ | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/d2DRn9miie
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 31, 2024
आजम खान को मिला ये प्रोत्साहन इस वजह से था क्योंकि ये टीम बॉन्डिंग का सेशन था। ऐसे में एक भी खिलाड़ी अगर इसे नहीं पूरा करता तो ये सेशन अधूरा माना जा सकता था। लेकिन, आजम खान ने इसे पूरा कर अपने साथी खिलाड़ियों के भरोसे को जीतने का काम किया।
Pakistan cricket team gettimg trained by Pakistan Army, on how to play cricket 😂🤣pic.twitter.com/9sX4TgGvZS
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) April 6, 2024
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग पर सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों का ऐसा अपमान क्यों। क्या इससे उनके कौशल में सुधार होगा? मुझे उनके लिए खेद है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य क्या था? क्या सेना को लगा कि उनमें अनुशासन की कमी है?” हालाँकि, ये पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट टीम ने सैन्य अभ्यास में भाग लिया हो। इससे पहले पाक क्रिकेटरों ने रस्सियों पर चढ़ने और ऊँची दीवारों से कूदने जैसी अभ्यासों में भाग लिया था।