Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंडसंगीनों का साया, फौज के जवान, पहाड़ की चढ़ाई… पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कुछ ऐसे...

संगीनों का साया, फौज के जवान, पहाड़ की चढ़ाई… पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कुछ ऐसे हो रही ‘ट्रेनिंग’, लोगों ने पूछा – खेलने जा रहे या आतंकी हमला करने?

सोश मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर सेना के सदस्य हाथों में बंदूक लेकर नजर रख रहे हैं। आमतौर पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े क्रिकेटरों को सैनिक की तरह ट्रेनिंग लेने पर लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अलग ही वजह से चर्चा में है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खेल के मैदान से बाहर एक ऐसा अभ्यास कर रही है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं। इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर आर्मी के जवानों के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोश मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर सेना के सदस्य हाथों में बंदूक लेकर नजर रख रहे हैं। आमतौर पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े क्रिकेटरों को सैनिक की तरह ट्रेनिंग लेने पर लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग से क्रिकेट के मैदान पर तो फायदा मिलना नहीं है, ऊपर से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

इफ्तिखार अहमद ने शेयर किया वीडियो

इफ्तिखार अहमद ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा भी कि ये तरीका है एक चैंपियन टीम बनाने का? अब चैंपियन टीम पाकिस्तान बन पाता है या नहीं ये तो क्रिकेट के मैदान पर आने वाला वक्त तय कर देगा।

आजम खान का चढ़ाई पूरी करना रहा खास मोमेंट

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथों में चट्टान के टुकड़े लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे हैं। खिलाड़ी आगे-आगे और हथियारों से लैस पाकिस्तानी आर्मी के जवान उनके पीछे-पीछे। एक बार जब खिलाड़ी ऊपर चढ़ जाते हैं तो पहले बैठकर सुस्ताते हैं। कुछ ही देर में भारी-भरकम शरीर वाले आजम खान भी अपनी चढ़ाई पूरी करते दिखते हैं। ये देख साथी खिलाड़ी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसलाआफजाई करते हैं।

आजम खान को मिला ये प्रोत्साहन इस वजह से था क्योंकि ये टीम बॉन्डिंग का सेशन था। ऐसे में एक भी खिलाड़ी अगर इसे नहीं पूरा करता तो ये सेशन अधूरा माना जा सकता था। लेकिन, आजम खान ने इसे पूरा कर अपने साथी खिलाड़ियों के भरोसे को जीतने का काम किया।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग पर सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों का ऐसा अपमान क्यों। क्या इससे उनके कौशल में सुधार होगा? मुझे उनके लिए खेद है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य क्या था? क्या सेना को लगा कि उनमें अनुशासन की कमी है?” हालाँकि, ये पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट टीम ने सैन्य अभ्यास में भाग लिया हो। इससे पहले पाक क्रिकेटरों ने रस्सियों पर चढ़ने और ऊँची दीवारों से कूदने जैसी अभ्यासों में भाग लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -