जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आती जा रही है, हिन्दुओं को ज्ञान देने और हिन्दू त्योहारों का अपमान करने व मजाक उड़ाने का सिलसिला भी तेज़ होता जा रहा है। पहले ये काम अधिकतर सेलेब्रिटीज किया करते थे, अब विभिन्न ब्रांड्स ने ये जिम्मा उठाया है। सब्यसाची ने नंगापन के साथ मंगलसूत्र को बेचना चाहा तो विराट कोहली ने ज्ञान दिया कि दीवाली कैसे मनाई जानी चाहिए। अब फर्नीचर कंपनी ‘Pepperfry’ ने सलाह दी है कि दीवाली पर पटाखे उड़ाने की जरूरत नहीं है, घर में ताश खेलो।
पटाखे मत जलाओ, जुआ खेलो।#दिपावली पर नया सेकुलर अभियान। https://t.co/psAdZd5Lk3
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) November 1, 2021
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर साझा की है, जिसमें घर के सभी लोग बैठ कर परिवार में ही ताश खेल रहे हैं। एक महिला गिटार बजाती हुई दिख रही हैं। दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस विज्ञापन पर तंज कसते हुए कहा, “पटाखे मत जलाओ, जुआ खेलो। दीवापली पर नया सेक्युलर अभियान।” लोगों ने ‘Pepperfry’ से पूछा कि क्या वो ईद-मुहर्रम के दौरान भी मुस्लिमों को ऐसे ही ज्ञान देता है कि घर से बाहर मत निकलो, अंदर बैठ कर ताश खेलो।
एक यूजर ने लिखा कि उसने अपने ऑनलाइन कार्ट में ‘Pepperfry’ की एक कुर्सी सेव कर के रखी थी, लेकिन अब वो उसे नहीं खरीदेगा। किसी ने सरकार ने ऐसी कंपनियों पर हिन्दुओं की भावनाएँ भड़काने के लिए कार्रवाई की माँग की, तो किसी ने कहा कि ये कंपनियाँ खुद अपना चरित्र सामने ला रही हैं और खुद को एक्सपोज कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभी जुआ आया है, फिर शराब की बोतल खोलने की सलाह दी जाएगी। हिन्दुओं ने स्पष्ट कहा कि दीवाली पर दो दीपक जलाएँगे और पटाखे उड़ाएँगे, क्योंकि यही परंपरा है।
लोगों ने सलाह दी कि फर्नीचर के लिए कभी इन महँगी कंपनियों पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है, इससे अच्छा है कि स्थानीय बढ़ई/लोहार से फर्नीचर बनवाएँ और उसका प्रयोग करें – इससे काम भी मनपसंद होगा और बजट भी कम लगेगा। एक यूजर ने लिखा कि 7000 रुपए की कुर्सी 7000 रुपए में बेचने वाले ऐसा ज्ञान दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि हिन्दू पटाखे उड़ाना नहीं भूलेंगे, आप अपनी बिक्री भूल जाओ। कई हिन्दुओं ने ‘Pepperfry’ कंपनी का बहिष्कार करने का ट्रेंड चलाया।