ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘जय भीम’ फिल्म को आज (2 नवंबर 2021) पाँच भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है। साउथ सुपरस्टार सूर्या इस फिल्म में लीड रोल में हैं। वहीं, प्रकाश राज ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि ‘जय भीम’ को तमिल भाषा में शूट किया गया है, लेकिन इसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है।
दरअसल, अभिनेता प्रकाश राज का ‘जय भीम’ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में दिखाया गया है कि अभिनेता को हिंदी भाषा से कितनी नफरत है। प्रकाश राज वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स के हिंदी में बात करने पर भड़क जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं। यही नहीं, अभिनेता ने अपने रसूखदार होने का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर कहा, “तमिल में बोलो।”
Prakash Raj with his propaganda in the movie ‘Jay Bhim’ where he slaps a person who speaks in Hindi. pic.twitter.com/1SwPVssbK7
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) November 2, 2021
फिल्म के तेलुगु और तमिल दोनों संस्करणों में हिंदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया गया है। इन दोनों संस्करणों में, राज हिंदी में बात करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते हैं और उसे तेलुगु और तमिल में बोलने के लिए कहते हैं। हालाँकि, फिल्म के हिंदी डब में दिखाया गया है कि राज उस व्यक्ति को झूठ बोलने के लिए थप्पड़ मारते हैं और सच बोलने के लिए कहते हैं।
எதுக்குடா உங்களுக்கு இந்த பொழப்பு? pic.twitter.com/452hA7Qv6K
— Krishna Kumar Murugan (@ikkmurugan) November 2, 2021
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स राज की फिल्म ‘जय भीम’ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से उनसे खासा नाराज हैं, क्योंकि इसमें उन्हें हिंदी बोलने वालों के खिलाफ हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाले के रूप में दिखाया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रकाश राज और ‘जय भीम’ की खिंचाई की
एक यूजर ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू और हिंदी भाषी होना अपराध है।
It’s a crime to be a Hindu or to speak Hindi in Hindustan.
— Mohan Bisht (@MohanBi53465294) November 2, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा, “इस तरह के वीडियो तमिलनाडु में रहने वाले उत्तर भारतीयों के लिए खतरा हैं, क्योंकि यह हिंदी बोलने वालों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देता है।” यूजर ने यह भी कहा कि कैसे तमिल भाषी व्यक्ति को तमिलनाडु कार्यालय में हिंदी बोलने वाले व्यक्ति को जानबूझकर थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, ताकि वे हिंदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे सकें।
They’re spreading hatred against north Indians residing in Tamilnadu.Not done. And secondly why would he speak in Hindi in the govt office of tamilnadu??? None of us will speak in Hindi with them unless we don’t know tamil. In this scene he CAN speak in Tamil!. Kuch bhi!!
— Rakshit Jain (@im_rak24) November 2, 2021
एक और यूजर ने अभिनेता को फटकार लगाते हुए कहा, ”प्रकाश राज कितने बेशर्म हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में पैसों के लिए काम किया।”
and this guy shamelessly acted in Hindi movies for money.
— Chellam Sir Fan (@ChellamSirFan) November 2, 2021
एक ट्विटर यूजर ने मनसे (MNS) को टैग करते हुए पूछा कि क्या वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रकाश राज जब भी मुंबई में हों तो मराठी बोलें।
@mnsadhikrut @MNSAmeyaKhopkar Please can we also ensure this Prakash Raj speaks only in Marathi when he comes to Mumbai?
— Rakesh Patil (@PatilRakesh85) November 2, 2021
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो क्लिप तमिल फिल्म ‘जय भीम’ का है। यह फिल्म 1990 के दशक में तमिलनाडु में हुई वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जहाँ एक वकील ने एक आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी थी।