Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'जय भीम' में हिंदी बोलने पर प्रकाश राज ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, कहा-...

‘जय भीम’ में हिंदी बोलने पर प्रकाश राज ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, कहा- तमिल में बोलो, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस क्लिप में दिखाया गया है कि अभिनेता को हिंदी भाषा से कितनी नफरत है। प्रकाश राज वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स के हिंदी में बात करने पर भड़क जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं। यही नहीं, अभिनेता ने अपने रसूखदार होने का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर कहा, "तमिल में बोलो।"

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘जय भीम’ फिल्म को आज (2 नवंबर 2021) पाँच भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है। साउथ सुपरस्टार सूर्या इस फिल्म में लीड रोल में हैं। वहीं, प्रकाश राज ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि ‘जय भीम’ को तमिल भाषा में शूट किया गया है, लेकिन इसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है।

दरअसल, अभिनेता प्रकाश राज का ‘जय भीम’ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में दिखाया गया है कि अभिनेता को हिंदी भाषा से कितनी नफरत है। प्रकाश राज वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स के हिंदी में बात करने पर भड़क जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं। यही नहीं, अभिनेता ने अपने रसूखदार होने का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर कहा, “तमिल में बोलो।”

फिल्म के तेलुगु और तमिल दोनों संस्करणों में हिंदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया गया है। इन दोनों संस्करणों में, राज हिंदी में बात करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते हैं और उसे तेलुगु और तमिल में बोलने के लिए कहते हैं। हालाँकि, फिल्म के हिंदी डब में दिखाया गया है कि राज उस व्यक्ति को झूठ बोलने के लिए थप्पड़ मारते हैं और सच बोलने के लिए कहते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स राज की फिल्म ‘जय भीम’ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से उनसे खासा नाराज हैं, क्योंकि इसमें उन्हें हिंदी बोलने वालों के खिलाफ हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाले के रूप में दिखाया गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रकाश राज और ‘जय भीम’ की खिंचाई की

एक यूजर ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू और हिंदी भाषी होना अपराध है।

एक अन्य यूजर ने कहा, “इस तरह के वीडियो तमिलनाडु में रहने वाले उत्तर भारतीयों के लिए खतरा हैं, क्योंकि यह हिंदी बोलने वालों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देता है।” यूजर ने यह भी कहा कि कैसे तमिल भाषी व्यक्ति को तमिलनाडु कार्यालय में हिंदी बोलने वाले व्यक्ति को जानबूझकर थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, ताकि वे हिंदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे सकें।

एक और यूजर ने अभिनेता को फटकार लगाते हुए कहा, ”प्रकाश राज कितने बेशर्म हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में पैसों के लिए काम किया।”

एक ट्विटर यूजर ने मनसे (MNS) को टैग करते हुए पूछा कि क्या वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रकाश राज जब भी मुंबई में हों तो मराठी बोलें।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो क्लिप तमिल फिल्म ‘जय भीम’ का है। यह फिल्म 1990 के दशक में तमिलनाडु में हुई वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जहाँ एक वकील ने एक आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -