रेडियो जॉकी सायमा (RJ Sayema) यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह का एक हिन्दूफोबिक ट्वीट शेयर करने के बाद विवादों में घिर गई हैं। मंगलवार (12 सितंबर 2023) को अपनी इस हरकत के बाद सायमा ने बेशर्मी से उसे छिपाने की भी कोशिश की। हालाँकि, इसी दौरान Sarvin (सरविन) नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने सायमा को आईना दिखा दिया और उन्हें हिंदूफोबिया का समर्थन करने वालों में टॉप पर बताया।
दरअसल, सायमा ने ट्वीट को हँसी की इमोजी के साथ Quote (कोट) किया था, जिसमें श्याम मीरा सिंह ने हिन्दुओं का मजाक बनाया था। श्याम मीरा सिंह ने रिपब्लिक टीवी की एंकर श्वेता सिंह की आस्था पर हमला करते हुए लिखा था कि भगवान कृष्ण की 16 पत्नियाँ थीं और द्रौपदी के 5 पति थे।
इसके साथ ही अंत में उसने सवाल किया, “आप किस तरह की हिंदू हैं?” श्याम मीरा सिंह ने श्वेता पर कई लोगों की पत्नी होने जैसे संकेत किए। इस ट्वीट पर सायमा हँसी की इमोजी लगाकर श्याम मीरा सिंह की भद्दी टिप्पणी का समर्थन करती दिखीं।
If you have my sense of responsibility and conscience, go through all my tweets and don’t go by fake, morphed images of my tweet. Some people have been employed to defame voices that rattle them. Open your eyes. Don’t be blind to sick realities around.
— Sayema (@_sayema) September 12, 2023
Have a good day. https://t.co/HZmBxTRvhZ
ये वही सायमा हैं, जो दूसरे लोगों को नफरत और पूर्वाग्रह से दूर रहने का लेक्चर देती रही रहती हैं। हालाँकि, जब यूजर सरविन ने सायमा को आईना दिखाया, तब वो अपने ही ट्वीट को बड़ी बेशर्मी से फर्जी बताने लगीं।
अपने बचाव में सायमा ने लिखा, “अगर आपको मेरी सोच के बारे में पता करना है तो मेरे सारे ट्वीट्स देखने चाहिए। एडिटेड और फर्जी ट्वीट पर न जाएँ। कुछ लोग उन आवाजों को बदनाम करने के लिए नियुक्त हैं, जो उन्हें परेशान करती हैं। अपनी आँखें खोलो। आसपास की सच्चाई देखो। आप का दिन शुभ हो।”
कई अन्य नेटिज़न्स द्वारा उनके झूठ का पर्दाफाश किए जाने के बावजूद सायमा यूजर सरविन पर ही हमलावर रहीं। उन्होंने सरविन पर अपने ट्वीट को काट-छाँट कर शेयर करने का आरोप लगाना जारी रखा।
सायमा ने आगे कहा, “नफरत करने वालों को इसलिए नियुक्त किया गया है कि वो झूठ को अपने तरीके से पेश करें। मुझे खुशी है कि मैंने जल्द ही सफाई पेश कर दी थी। श्याम के ट्वीट की अंतिम लाइन क्यों डिलीट की गई? तुम अपने घृणित मंसूबों को छिपा नहीं पाओगे।”
Because haters have been employed to present lies their way, I am glad I had clarified soon after. Also, why is the last line of Shyam's tweet erased from the original one? You won't be able to hide your vile intentions.https://t.co/sQBH0BWrrV https://t.co/bDM7tiX3TU
— Sayema (@_sayema) September 12, 2023
सायमा अपने कुतर्क से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश करती रहीं कि वो श्याम मीरा सिंह द्वारा हिन्दू धर्म के अपमान पर नहीं, बल्कि उनके ट्वीट की अंतिम लाइन ‘पूछता है भारत’ पर हँसी थीं।
सायमा की इस सफाई पर अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा, “समझाने की कोई आवश्यकता नहीं है मोहतरमा, निश्चिन्त रहिये। आप पूरी तरह सुरक्षित हैं, क्योंकि मेरे धर्म में सर तन से जुदा जैसे आतंकी कार्य नहीं होते। हम इंसान हैं। राक्षस नहीं।”
समझाने की कोई आवश्यकता नहीं है मोहतरमा, निश्चिन्त रहिये, आप पूरी तरह सुरक्षित हैँ
— Abhishek (@abaranwal1802) February 17, 2023
क्यूंकि
मेरे धर्म में "सर तन से जुदा" जैसे आतंकी कार्य नहीं होते, हम इंसान हैँ, राक्षस नहीं
इसी बीच इस्लामी भीड़ को उकसाने वाला एक अन्य प्रोपेगेंडा आउटलेट ‘टीम साथ’ भी विचित्र तर्क के साथ सायमा के बचाव में उतरा। टीम साथ ने सायमा के ट्वीट से अंतिम लाइन क्रॉप करने को लक्षित उत्पीड़न करार दे दिया। टीम साथ के मुताबिक, समस्या सायमा के पूरे ट्वीट नहीं, बल्कि सरविन द्वारा क्रॉप की गई अंतिम लाइन में है।
Here is a clarification. This post is not fake, but the screenshot is cropped in order to hide the last line.
— Team Saath Official🤝 (@TeamSaath) September 12, 2023
Just received this information from @_sayema.
Still it comes under targetted harassment. #TeamSAATH🤝 https://t.co/4l4pYY1wxi pic.twitter.com/1eZtjDGRtd
असलियत यह है कि क्रॉप की गई अंतिम लाइन से ये कतई साबित नहीं होता कि श्याम मीरा सिंह का ट्वीट हिन्दू विरोधी था और सायमा ने उस आपत्तिजनक ट्वीट का समर्थन किया। हालाँकि, सच सामने आने पर सायमा के वामपंथी और इस्लामी समर्थक उनके बचाव में अजीब और बेतुके तर्क गढ़ रहे हैं।