पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने T20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 लोग चटाई बिछा कर बैठे हुए हैं और उधर से एक गाड़ी चलती हुई आ रही है। गाड़ी के ऊपर पाकिस्तान का झंडा लगा है।
शोएब अख्तर द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में जमीन पर बैठे लोगों के शरीर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत का झंडा दिखा कर उन्हें उन टीमों के रूप में दिखाया गया है। गाड़ी के आते ही ये लोग भागने लगते हैं। इसके बाद वो गाड़ी उस चटाई को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है। फिर उसका दरवाजा खुलता है और उसमें से एक बूढ़ा मुल्ला निकलता है। निकल कर वो कहता है, “सलाम मालिक।” साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा होता है।
भारत के झण्डे को रौंदने का इनका स्वप्न पुराना है। बस अवसर चाहिए।
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) November 7, 2022
यह शोएब अख्तर भारत से कमाई करता है और प्रकट रूप से इंटरव्यू में गज़वा ए हिंद का समर्थन भी करता है।
हिंदू मूर्ख है जो उसी को पालता है जो उसको डसता है। https://t.co/vBwuOsAz45
शोएब अख्तर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये होती है एंट्री।” हालाँकि, भारत के तिरंगे झंडे को पाकिस्तान द्वारा रौंदते हुए दिखाने के लिए लोगों ने उन्हें आड़े हाथों भी लिया। ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड’ ने लिखा, “भारत के झंडे को रौंदने का इनका स्वप्न पुराना है, बस अवसर चाहिए। यह शोएब अख्तर भारत से कमाई करता है और प्रकट रूप से इंटरव्यू में ‘गज़वा ए हिंद’ का समर्थन भी करता है। हिंदू मूर्ख है जो उसी को पालता है जो उसको डसता है।”
Dear @BCCI ये सरे आम भारत के झंडे को बेइज्जत कर रहा हैं हमेशा gazwa e hind की बात करता हैं और आप लोग इसे भारत के tax payer के पैसों से पालते हो बंद करो इसे पालना वर्ना आपके खिलाफ भी आवाज उठानी पड़ेगी jai hind#BCCI https://t.co/o6HpPbWTvJ
— Hardik (@Hardik33802631) November 7, 2022
हार्दिक नामक ट्विटर यूजर ने ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)’ को टैग करते हुए इस वीडियो पर संज्ञान लेने की अपील की। हार्दिक ने लिखा कि शोएब अख्तर सरेआम भारत के झंडे को बेइज्जत कर रहा है, हमेशा ‘गज़वा-ए-हिन्द’ की बात करता हैं और आप लोग इसे भारत के करदाताओं के पैसों से पालते हो। यूजर ने BCCI को चेताया कि अगर ये सब बंद नहीं हुआ तो संस्था के खिलाफ भी जनता द्वारा आवाज़ उठाई जाएगी।
कितने शर्म की बात है तुम भी एक दिन क्रिकेटर थे,
— Ramurti Holkar (@__Ramholkar) November 7, 2022
आज आतंकियों जैसी हरकत है
इसलिए पाकिस्तानी सोच ही आतंकी है,
संसार भुला नही है, श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकीविधि से
क्रिकेट जगत आहत हुआ था, और
आपके पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा
दिया था,@elonmusk @MirzaSania@narendramodi @PMOIndia https://t.co/iypcMrgYt6
वहीं रामूर्ति होल्कर नामक यूजर ने शोएब अख्तर को लिखा, “कितने शर्म की बात है। तुम भी एक दिन क्रिकेटर थे, आज आतंकियों जैसी हरकत है। इसलिए, पाकिस्तानी सोच ही आतंकी है। संसार भूला नही है, श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमले से क्रिकेट जगत आहत हुआ था, और आपके पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।” लोगों ने इस दौरान शोएब अख्तर पर मीम्स भी शेयर किए और चेताया कि वो अपनी औकात न भूलें।