Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अपना ख्याल रखना क्योंकि UP में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं': शाहिद अफरीदी का...

‘अपना ख्याल रखना क्योंकि UP में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं’: शाहिद अफरीदी का सगा बन रहा था सपा का पूर्व मंत्री यासर शाह, दानिश कनेरिया ने धोया

"मैं बच गया क्योंकि मेरे साथ भगवान श्री राम का आशीर्वाद है। आप अपना ख्याल रखना क्योंकि यूपी में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं।"

दानिश कनेरिया कभी क्रिकेट के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों का शिकार करते थे। आजकल वे एक्स/ट्विटर की पिच पर भारत के लिबरल गैंग की गिल्ली उड़ा रहे हैं। ‘द वायर’ की एजेंडाबाज पत्रकार आरफा खानम शेरवानी, प्रोपेगेंडाबाज वकील प्रशांत भूषण के बाद अब उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे यासर शाह का शिकार किया है।

दरअसल, पूर्व विधायक यासर शाह ने ‘उम्माह प्रेम’ में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बचाव करते हुए कनेरिया पर निशाना साधा था। इसका जवाब देते हुए कनेरिया ने कहा, “मैं बच गया क्योंकि मेरे साथ भगवान श्री राम का आशीर्वाद है। आप अपना ख्याल रखना क्योंकि यूपी में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं।”

यासर शाह और दानिश कनेरिया के बीच सोशल मीडिया में भिड़ंत शा​हिद अफरीदी के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करने से शुरू हुआ। इस वीडियो को शेयर करते हुए कनेरिया ने लिखा कि शाहिद अफरीदी ने टीवी इसलिए तोड़ दिया, क्योंकि उनकी बेटी पूजा कर रही थी। कल्पना कीजिए जब वे अपनी मासूम बेटी के साथ इस तरह कर सकता है तो मेरे साथ कैसा व्यवहार करता होगा।

यासर शाह ने कनेरिया के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “तुम बच गए क्योंकि तुमने उसे उसकी बेटी की तरह ‘अब्बू’ नहीं कहा। या आपने किया?” शाह के इस जवाब को रिट्वीट करते हुए कनेरिया ने उन्हें योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए जवाब दिया।

कनेरिया ने अफरीदी का जो वीडियो शेयर किया था वह एक चैट शो का है। इसमें महिला एंकर अफरीदी से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी टीवी तोड़ा है? जिसका जवाब ‘हाँ’ में देते हुए अफरीदी ने बताया था कि एक बार वे अपने घर में आए, तो अक्शा या अंशा (उनकी बेटियाँ) में से कोई एक टीवी के आगे हाथ घुमाकर कुछ ‘यूँ-यूँ’ कर रही थीं और टीवी पर स्टार प्लस चल रहा था। अफरीदी जिसे ‘यूँ-यूँ’ बता रहे थे, उसे हिंदू परंपराओं में ‘आरती’ कहा जाता है।

अफरीदी के इस वीडियो को शेयर करने से पहले आज तक को दिए इंटरव्यू में कनेरिया ने बताया था कि उन पर पाकिस्तान की टीम में रहते हुए धर्मांतरण का दबाव डाला गया था। कनेरिया ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन पर कई बार इस्लाम कबूलने के लिए दबाव डाला था। उनसे कहा जाता था कि ऐसा करने पर वे लंबे वक्त तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में खेल पाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsयासर शाह, दानिश कनेरिया, योगी आदित्यनाथ, अब्बू योगी आदित्यनाथ, दानिश कनेरिया के ट्वीट, दानिश कनेरिया अब्बू योगी आदित्यनाथ, शाहिद अफरीदी बेटी, शाहिद अफरीदी टीवी, yasar shah, danish kaneria, yogi aditynath, abbu, abba, abbu yogi aditynath, राम मंदिर दानिश कनेरिया, दानिश कनेरिया शाहिद आफरीदी, दानिश कनेरिया, दानिश कनेरिया वीडियो, दानिश कनेरिया हिंदू वीडियो, दानिश कनेरिया सनातनी वीडियो, दानिश कनेरिया इंटरव्यू, दानिश कनेरिया सुधीर चौधरी वीडियो, दानिश कनेरिया आज तक वीडियो, दानिश कनेरिया ब्लैक एंड वाइट वीडियो, दानिश कनेरिया पाकिस्तान, दानिश कनेरिया हिंदू, दानिश कनेरिया इस्लाम, danish kaneria, danish kaneria video, danish kaneria sudhir chaudhary video, danish kaneria interview, danish kaneria aajtak video, danish kaneria aajtak interview, danish kaneria black and white, danish kaneria hindu, danish kaneria islam, danish kaneria hindu video, danish kaneria sanatani video, दानिश कनेरिया राम मंदिर वीडियो, दानिश कनेरिया अयोध्या वीडियो, दानिश कनेरिया टाइम्स नाउ इंटरव्यू, danish kaneria ram mandir video, danish kaneria timesnow video, danish kaneria times now interview, danish kaneria ram temple, danish kaneria ayodhya,
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -