पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूँ तो अपनी तमाम बेवकूफ़ियों के चलते हमेशा हँसी-ठहाकों का पात्र बने रहते हैं। इस बार वो चर्चा में छाए हैं अपने एक कोरे ज्ञान को लेकर। इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “दरख़्त रात में ऑक्सीजन देते हैं।” पाकिस्तान की पत्रकार, नाइला इनायत ने इस कार्यक्रम की 15 सेकंड की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पेड़ रात में ऑक्सीजन देते हैं: आइंस्टीन ख़ान मंत्री।”
Trees produce oxygen at night: Einstein Khan. pic.twitter.com/Kqb3ODLySY
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 27, 2019
वीडिया की शुरुआत में लोगों को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा,
“70 फ़ीसद जो ग्रीन कवर था, वो कम हुआ, 10 सालो के अंदर। उसके नतीजे तो आने थे, क्योंकि दरख़्त हवा को साफ़ करते हैं, ऑक्सीजन देते हैं रात को। कार्बन डाइऑक्साइड को अबज़ोर्ब करते हैं”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का मज़ाक उड़ाया था, जिसमें उन्होंने कहा था भारी वर्षा के कारण बाढ़ आती है। जियो टीवी के हवाले से लिखा गया, “बिलावल ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों को यह कहकर चौंका दिया था कि जब बरिश होती है तो पानी आता है।”
इसके लिए लोगों ने प्रधानमंत्री ख़ान को याद दिलाया कि उन्हें दूसरों का मज़ाक उड़ाने से पहले विज्ञान के अपने ज्ञान को जाँच-परख लेना चाहिए। कुछ लोगों ने सवाल किया कि एक ऑक्सफोर्ड स्नातक ऐसी ग़लती कैसे कर सकता है, जबकि अन्य ने ख़ान के लिए नोबेल पुरस्कार की माँग की 🙂
Janab @ImranKhanPTI sab ke lageye billion tree rat ke time oxygen daten hen. Ab to mano ke is Azeem scientist ko #Nobel_Price mila chahiye ? https://t.co/lgS9ELdqoV
— irfanuddin (@irfanuddinbaba) November 27, 2019
Chalo.. Photosynthesis at night..!!
— अक्षिणी.. ?? (@Akshinii) November 27, 2019
What a wonderful news..!!
Nobel prize to Im the Dim..
Congratulations Pakistan..
So it’s possible that Imran Khan spends his nights under trees actually believing his oxygen theory.
— Kiran Ahmed (@kiranahmedd) November 28, 2019
That would really explain so much.
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया के यूज़र्स ने जमकर उनकी चुटकी ली।
Please, don’t underestimate the power of Imran Khan who is a champion of Naya Pakistan. If he says, trees produce Oxygen in Night, it means, they produce in Naya Pakistan.
— Veengas (@VeengasJ) November 27, 2019
According to the new theory, trees release Oxygen at night and purifies the air.
— Umair Ahmed Khan (@writerumair66) November 26, 2019
Professor Imran Khan?
IMRAN Khan Niazi be like …….this pic….but aata kuch nahi hai… pic.twitter.com/6nwISQ87Uy
— Indian Kim Jong Un (@ChowkidarKim) November 27, 2019