इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने रफ़ा के लिए चिंता जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा कर रफ़ा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया, जिसके बाद वो आलोचना का शिकार बन रही हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने कभी उन कश्मीरी हिन्दुओं के लिए चिंता जताई है, जिन्हें अपने ही देश में पलायन का शिकार बनना पड़ा, उनका नरसंहार हुआ, उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया।
Meet Ritika Sajdeh, wife of Rohit Sharma.
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) May 28, 2024
“Did she ever talk about Kashmiri Pandits?”
-No
“Did she ever talk about the vιolence happening by a specific community in India?”
-No
“Did she ever raise her voice for Hindus being persecuted in Pakistan and Bangladesh?”
-No
“Did she… pic.twitter.com/SFNrMHOtAM
लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या कभी रितिका सजदेह ने भारत में मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे ‘लव जिहाद’ व अन्य आपराधिक घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाई है? लोग ये भी याद दिला रहे हैं कि उन्होंने कभी पाकिस्तान-बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी आवाज़ नहीं उठाई है। जबकि वो किसी ऐसी घटना को लेकर चिंता जता रही हैं, जसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि रफ़ा फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में स्थित शहर है।
For those who don't know: Rafah is a Palestinian city in Gaza strip.
— BALA (@erbmjha) May 28, 2024
Ironically, Ritika Sajdeh, Varun Dhawan, Tripti Dimri, or any of these Bollywood celebrities never spoke on the Kashmiri Pandit genocide, attacks on Shobha Yatras, or Love Jihad. pic.twitter.com/GtAyb8Hx9e
सिर्फ रितिका सजदेह ही नहीं, बल्कि अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने भी ये ‘All Eyes On Rafah’ वाला पोस्ट लगाया। वरुण धवन को पिछले साल ‘बवाल’ फिल्म में देखा गया था, जबकि 2022 में उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ आई थी। तृप्ति डिमरी की बात करें तो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनीमल’ के एक किरदार के लिए उन्हें खासी प्रशंसा मिली थी। लोग इन सेलेब्रिटियों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने कभी हिन्दुओं की शोभा यात्राओं पर होने वाले हमलों को लेकर चिंता जताई है?
Palestine leaders to Varun Dhawan, Rohit Sharma's Wife Ritika Sajdeh , Tripti dimri & 69 others :#AllEyesOnRafah pic.twitter.com/BwbkR5Hs8P
— UmdarTamker (@UmdarTamker) May 28, 2024
वहीं कुछ लोगों ने इसे पेड ट्रेंड भी करार दिया और कहा कि इन सेलेब्रिटी की PR टीम पैसे लेकर ये सब निर्णय लेती है कि स्टेटस-स्टोरी-पोस्ट में क्या लगाना है। बता दें कि रफ़ा में हाल ही में हुए इजरायली एयर स्ट्राइक में 21 लोगों की मौत हुई है। WHO ने भी इजरायल की आलोचना करते हुए कहा है कि वो रफ़ा में मेडिकल मदद नहीं पहुँचा पा रहा है। UN ने भी इस हमले की निंदा की है। अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल में घुस कर 1100 लोगों का नरसंहार किया था।