Tuesday, November 19, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'इन लोगों को भाव मत दो, जिसे देखना है देखेगा': लोगों को पसंद नहीं...

‘इन लोगों को भाव मत दो, जिसे देखना है देखेगा’: लोगों को पसंद नहीं आया Liger के हीरो का घमंड, कहा – बॉलीवुड के साथ आकर बदले तेवर, होगा बॉयकॉट

विजय अपनी आने वाली फिल्म के सुपरहिट होने की गारंटी ले चुके हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश में फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा, "मैं आपको गारंटी देता हूँ, फिल्म धमाल मचा देगी। आपको मेरे लिए एक काम करना चाहिए, आपको 25 अगस्त को गुंटूर में धमाका मचा देना चाहिए।"

बॉलीवुड के रंग में रंग रहे साउथ के मशहूर हीरो विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ पर बॉयकॉट की तलवार लटकने जा रही है। देवरकोंडा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान इस बॉयकॉट ट्रेंड पर बयान दिया था जिसके बाद लोग उनसे नाराज हैं और उनकी फिल्म के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर #BoycottLiger ट्रेंड करवा रहे हैं।

इससे पहले लाइगर के विरोध का कारण केवल ये था कि इसके साथ करण जौहर के प्रोडक्शन का नाम जुड़ा है। लेकिन देवरकोंडा के लगातार आते बयानों ने ऑडियंस को उनके विरोध में खड़ा कर दिया है। लोग अब उन्हें घमंडी कहते हुए सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।

हमें इन्हें भाव नहीं देना चाहिए: विजय देवरकोंडा

दरअसल, लाइगर की रिलीज से पहले विजय की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह खुद को कूल दिखाते हुए कह रहे हैं,  मुझको लगता है हम इन लोगों को कुछ ज्यादा ही भाव दे रहे हैं। हमको क्या है। हम तो पिक्चर बनाएँगे। जो देखना चाहते हैं देखेंगे। जो नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे। हम क्या कर सकते हैं।”

लोगों ने ट्रेंड कराया #BoycottLiger

इस बयान को सुनने के बाद लोग कह रहे हैं- अब तुम बॉयकॉट की ताकत देखना। यूजर्स का उनसे कहना है, “भाई तुम अच्छे एक्टर हो लेकिन तुम इस तरह बॉलीवुड से नजदीकियाँ बढ़ाकर अपने को मुश्किल में डाल रहे हो। अल्लू अर्जुन और महेश बाबू को फॉलो करो।”

मल्लिकार्जुन पत्तार ने कहा, “तुम इस सवाल के जवाब को देने से बच सकते थे। लेकिन अब तुम संकट में हो”

सैम कुमार ने कहा, “बॉलीवुड बॉयकॉट है भाई, वो जो भी हो, तुम्हें हिट होना है तो कहीं और जाना पड़ेगा। कहीं भी जाओ चाहे बिहार चले जाओ लेकिन बॉलीवुड में नहीं।”

बॉयकॉट ट्रेंड के बाद बोले विजय देवरकोंडा- डरो मत

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो बॉयकॉट लाइगर का ट्रेंड शुरू हुआ है, उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय ने अपना बयान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने करण जौहर से अनुरोध करके अपनी फिल्म को नॉर्थ तक की ऑडियंस के लिए तैयार किया है।

वह बॉयकॉट ट्रेंड पर वह बोले,

“मुझे नहीं पता कि उन लोगों (बॉयकॉट करने वालों) का मसला क्या है और वे क्या चाहते हैं। हम अपनी तरफ से सही हैं। मेरा जन्म हैदराबाद में हुआ था। चार्मे का जन्म पंजाब में हुआ था। पुरी सर का जन्म नरसीपट्टनम में हुआ था। क्या हमें काम नहीं करना चाहिए? हमने इस सिनेमा को बनाने के लिए तीन साल तक कड़ी मेहनत की है। क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए? क्या हम घर में बैठ जाएँ? दर्शकों का हम पर जो प्यार बरस रहा है, वह आप सब देख रहे हैं। मैं उन दर्शकों के लिए फिल्में कर रहा हूँ। मुझे उन्हीं की जरूरत है। जब तक हमारे पास ये लोग नहीं हैं, तब तक किसी भी डरने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा, “जब हम सही हों और अपना धर्म निभाएँ तो किसी और की सुनने की जरूरत नहीं, जो आ रहा है आने दो, हमें लड़ना होगा। मुझे डर नहीं है। मैं दिल से कहता हूँ कि हमने ये अपने दिन से किया है। हम सब इस देश के हैं और जानते हैं कि हमने अपने लोगों के लिए कितना किया है। हम वो लोग नहीं है जो कम्प्यूटर के आगे बैठ बस ट्वीट करें। हम वो हैं जो, जब कुछ होता है तो सबसे पहले आगे आते हैं।”

उल्लेखनीय है कि विजय अपनी आने वाली फिल्म के सुपरहिट होने की गारंटी ले चुके हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश में फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूँ, फिल्म धमाल मचा देगी। आपको मेरे लिए एक काम करना चाहिए, आपको 25 अगस्त को गुंटूर में धमाका मचा देना चाहिए। 25 अगस्त को वाट लगा देंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -