उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बौद्ध आस्था केंद्रों के पास दरगाह और मजारों का होना सामान्य है। सड़कों से ही सटे मस्जिद-मदरसे भी आसानी से नजर आ जाते हैं।
कपिलवस्तु की गिनती नेपाल के उन जिलों में होती है, जहाँ मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है। यहाँ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही आपको मस्जिद और मदरसे भी दिखने लगते हैं।