बिहार के नालंदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके पढ़-सुनकर आप चौंक जाएँगे। दरअसल, एक ही देवर से दो भाभियाँ शादी। करना चाहती थीं। शादी की योजना भी बन गई, लेकिन शादी हो पाती, उससे पहले ही योजना लीक हो गई। इसका परिणाम ये हुआ कि दोनों सरेआम लड़ पड़ीं।
आपने प्यार-मोहब्बत की बहुत सी कहानियाँ सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी एकदम अलग है। अलग इसलिए है कि इसमें शादी करने की इच्छा रखने वाली दो अपनी भाभियाँ हैं और एक कुँवारा देवर है। दोनों उस देवर से शादी करने को इच्छुक थीं। मामला खुला तो जिसने भी ये कहानी सुनी, वो सन्न रह गया। कोर्ट परिसर में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
देवर से शादी करने के लिए भिड़ी दो भाभी, जमकर चले लात-घूंसे
— News24 (@news24tvchannel) October 20, 2023
◆ बिहार के नालंदा के पास मलामा गांव की है घटना
◆ दोनों भाभी अपने छोटे देवर से शादी करना चाहती थीं #ViralStory #BiharNews #Bihar | Bihar Bhabhi Viral Video pic.twitter.com/eylAtMNzQD
मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र का है। मलामा गाँव निवासी महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं। दो बेटों की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा बेटा अभी कुंवारा है। कुछ साल पहले शादीशुदा मंझले बेटे की मौत हो गई। इसके बाद युवक अपनी विधवा भाभी से शादी करने के लिए तैयार हो गया।
देवर ने अपनी विधवा भाभी से शादी करने के लिए उसे कोर्ट बुलाया। विधवा भाभी कोर्ट पहुँच भी गई। इसी दौरान उस लड़के की सबसे बड़ी भाभी भी वहाँ पहुँच गई। उसने इस शादी को लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया। दरअसल, वह भी इस लड़के से शादी करना चाहती थी।
दोनों भाभियाँ इस शादी को लेकर आपस में बहस करने लगीं। हालात मारपीट तक पहुँच गए। इससे आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। बाद में महिला पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और एक महिला को थाने के लेकर चली गई।
दरअसल, जिस देवर से दोनों महिलाएँ शादी करना चाहती हैं, उसका नाम हरेंद्र पासवान है। हरेंद्र के मंझले भाई की मौत हो गई है और उसके तीन बच्चे हैं। परिवार की स्थिति सँभालने के लिए हरेंद्र अपनी विधवा भाभी से शादी के लिए राजी हो गया। वहीं, संपत्ति के चक्कर में बड़े भाई की पत्नी भी हरेंद्र से शादी करना चाहती है। इसी बात को लेकर पूरा विवाद हुआ।
बाद में पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों पक्षों को शांत कराया गया और फिर विधवा भाभी से हरेंद्र की शादी कराई गई। वहीं, बड़ी भाभी को पुलिस अपने साथ लेकर गई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।