मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक बकरी ने इंसान की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालतू बकरी सिरोंज तहसील के सेमल खेड़ी गाँव के नबाब खाँ की है। नबाब खाँ की बकरी के बच्चे का चेहरा चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा लग रहा है। मेमना अब भी जीवित है। जिसे देखने के लिए आस पास के लोग पहुँच रहे हैं। अलग तरह का चेहरा होने के कारण बकरी बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही है।
ऐसे में मेमने को सिरिंज की मदद से दूध पिलाया जा रहा है। सेमलखेड़ी के नबाब खाँ किसान हैं। उसके पास एक भैंस और 7 बकरियाँ हैं। इस बकरी ने पहली बार मेमने को जन्म दिया है। नबाब ने बताया कि बकरी इस अजीब बच्चे को अपने पास नहीं आने दे रही। मेमना कमजोर हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेमने की तस्वीरें
मध्यप्रदेश के सिरोंज का हैरतअंगैज मामला, एक बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म😱😱#madhyapradesh #mpnews #sironj #goat #human #reelvideo #reelsinstagram #trendingreelsvideo #birth #animal #viralvideo #madhya_pradesh #india #videoclip #shortvideoreels #Reels pic.twitter.com/HGDL0OHT5A
— News Track (@newstracklive) November 12, 2022
सोशल मीडिया पर इस बकरी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी आँखें, इंसानों की तरह बिल्कुल एक दूसरे के अगल-बगल हैं और उनके आसपास काला घेरा है जो किसी चश्मे जैसा दिख रहा है। इसके अलावा बकरी का मुँह भी इंसानों की ही तरह है और उसके सिर पर ढेरों सफेद बाल हैं। मेमने को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की घटना पहले नहीं देखी है।
बकरियों में न के बराबर सामने आते हैं ऐसे मामले
पशु चिकित्सक मानव सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि आम बोलचाल की भाषा मे ऐसे विकृत बच्चे को मोनिस्टर किड कहते हैं। चिकित्सीय भाषा में इस बीमारी को हेड डिस्पेसिया कहा जाता है। 50 हजार में से 1 बार इस तरह के मामले सामने आते हैं। ऐसे केस ज्यादातर गाय-भैंस में देखे जाते हैं। बकरियों में यह न के बराबर होता है। ऐसे बच्चे 1 हफ्ते से 15 दिन ही जिंदा रह पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के 2 कारण माने जाते हैं, एक गर्भावस्था में विटामिन ए की कमी, दूसरा गर्भावस्था में गलत या प्रतिबंधित दवाई का सेवन।