पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने 14 मंजिला क्रूज जहाज खरीद लिया। अब वो बिजनेसमैन अहमदुल्ला खान परेशान है। थक-हार कर पानी वाले इतने बड़े जहाज को अब वो तोड़वा देगा।
कराची में पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह है। लेकिन यह इतना बड़ा नहीं है कि 14 मंजिला क्रूज जहाज यहाँ पर पार्क किया जा सके। मतलब कुछ पाकिस्तानियों के पास पैसा तो है लेकिन देश की गरीबी के कारण वो इन पैसों से अमीरी का फील नहीं ले पाते हैं!
न्यू चॉइस एंटरप्राइजेज नाम का एक कंपनी है पाकिस्तान में। इसी के मालिक हैं अहमदुल्ला खान। वही जिन्होंने 14 मंजिला क्रूज जहाज Antares Experience (पहले नाम था – Celestyal Experience और उससे पहले Costa Romantica) खरीद तो लिया लेकिन अब इसे तोड़ डालेंगे। खड़ा करने की जगह ही नहीं है!
अहमदुल्ला खान की कंपनी मूल तौर पर पानी वाले जहाजों को काटने-तोड़ने का बिजनेस ही करती है। शुरुआत में वो 14 मंजिला जहाज को खरीदे थे काटने-तोड़ने के लिए ही। फिर इरादा बदल गया, जब उस जहाज का शानदार कंडीशन देखा तो। मन में लड्डू फूटे कि उसे शानदार होटल (एकदम पर्यटक आकर्षण माफिक) बनाया जाए।
बिजनेस मन से चलता नहीं, इसलिए पहुँच गए पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉरपोरेशन के पास। बंदरगाह पर 14 मंजिला जहाज की पार्किंग के लिए। लेकिन देश के सबसे बड़े बंदरगाह में इतने बड़े क्रूज जहाज के लिए कोई जगह आवंटित नहीं की जा सकी।
अहमदुल्ला खान का दिल टूट गया। अब इटली से खरीदे गए इस शानदार पानी वाले जहाज को काटने-तोड़ने के लिए गदानी शिप-ब्रेकिंग यार्ड में ले जाया गया है।