पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) के साथ अजीब घटना हुई है। उनका बकरा चोरी हो गया है। इसे बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए 90,000 पाकिस्तानी रुपए में खरीदा गया था। बकरा उनके लाहौर स्थित घर के बाहर बँधा हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, अकमल का परिवार कुर्बानी के लिए छह बकरे लाया था। इन्हें लाहौर में अपने घर के बाहर उन्होंने बाँध रखा था। माना जा रहा है कि चोरी तड़के हुई होगी। तब बकरों की देखभाल करने वाला नौकर सो रहा था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बकरे पर हाथ साफ कर दिया होगा।
कामरान अकमल के अब्बू ने बताया, “कुर्बानी के लिए 6 बकरे खरीदे थे। उन्हें अपने घर के बाहर बाँध दिया था। चोरों ने उनमें से सबसे अच्छा बकरा चुरा लिया। उसकी कीमत 90 हजार रुपए थी।” अकमल की हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे चोरों को पकड़कर बकरा बरामद करने की पूरी कोशिश करेंगे। पाकिस्तान में 9-10 जून को बकरीद मनाई जाएगी।
गौरतलब है कि 2017 के बाद से कामरान अकमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं और पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा है। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 157 वनडे, 53 टेस्ट मैच और 58 टी20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अकमल ने 11 शतक भी बनाए हैं। अकमल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में की थी।
अकमल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में की थी। लेकिन उनका करियर विवादों में भी घिरा रहा है। शुरुआती दिनों में अपने दस्ताने से छेड़छाड़ के मामले को लेकर वे विवादों से घिरे रहे। इसी तरह से 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उन्होंने चार कैच छोड़ और एक रन आउट के मौके को गँवा दिया था। इसकी सजा के तौर पर टीम में उनका डिमोशन किया गया, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ पीसीबी ने डिसीप्लिनरी एक्शन लिया था।