Monday, February 24, 2025
Homeव्हाट दी फ*पाकिस्तान के विकेटकीपर का बकरा चोरी, बकरीद पर देनी थी कुर्बानी: बोले कामरान अकमल...

पाकिस्तान के विकेटकीपर का बकरा चोरी, बकरीद पर देनी थी कुर्बानी: बोले कामरान अकमल के अब्बू- घर के बाहर बँधे थे 6 बकरे, सबसे अच्छा वाला चुरा लिया

"कुर्बानी के लिए 6 बकरे खरीदे थे। उन्हें अपने घर के बाहर बाँध दिया था। चोरों ने उनमें से सबसे अच्छा बकरा चुरा लिया। उसकी कीमत 90 हजार रुपए थी।"

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) के साथ अजीब घटना हुई है। उनका बकरा चोरी हो गया है। इसे बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए 90,000 पाकिस्तानी रुपए में खरीदा गया था। बकरा उनके लाहौर स्थित घर के बाहर बँधा हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अकमल का परिवार कुर्बानी के लिए छह बकरे लाया था। इन्हें लाहौर में अपने घर के बाहर उन्होंने बाँध रखा था। माना जा रहा है कि चोरी तड़के हुई होगी। तब बकरों की देखभाल करने वाला नौकर सो रहा था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बकरे पर हाथ साफ कर दिया होगा।

कामरान अकमल के अब्बू ने बताया, “कुर्बानी के लिए 6 बकरे खरीदे थे। उन्हें अपने घर के बाहर बाँध दिया था। चोरों ने उनमें से सबसे अच्छा बकरा चुरा लिया। उसकी कीमत 90 हजार रुपए थी।” अकमल की हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे चोरों को पकड़कर बकरा बरामद करने की पूरी कोशिश करेंगे। पाकिस्तान में 9-10 जून को बकरीद मनाई जाएगी।

गौरतलब है कि 2017 के बाद से कामरान अकमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं और पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा है। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 157 वनडे, 53 टेस्ट मैच और 58 टी20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अकमल ने 11 शतक भी बनाए हैं। अकमल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में की थी।

अकमल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में की थी। लेकिन उनका करियर विवादों में भी घिरा रहा है। शुरुआती दिनों में अपने दस्ताने से छेड़छाड़ के मामले को लेकर वे विवादों से घिरे रहे। इसी तरह से 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उन्होंने चार कैच छोड़ और एक रन आउट के मौके को गँवा दिया था। इसकी सजा के तौर पर टीम में उनका डिमोशन किया गया, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ पीसीबी ने डिसीप्लिनरी एक्शन लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदू बच्चियों से रेप मामले में भड़का राजस्थान का माहौल… हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन पर उतरे, कई शहर बंद: राज्यपाल ने दी लड़कियों को सीख-...

परिजनों का आरोप है कि लड़कियों को जबरन धार्मिक काम करने और धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

₹210000 करोड़ का करेंगे निवेश, 120000 से ज्यादा देंगे रोजगार: अडानी समूह ने मध्य प्रदेश को दी सौगात, ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का किया...

अडानी समूह ने पहले ही एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग , लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में ₹50000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है।
- विज्ञापन -