स्वीडन के एक खिलाड़ी के साथ अजीब सी समस्या आ गई है। क्रॉस-कंट्री स्कीअर कैले हाफवर्सन इस वीकेंड फिनलैंड में एक स्कीइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे। बर्फ के बीच चल रहे इस खेल के दौरान बेहद कम तापमान के बीच कुछ ऐसा हो गया, जो शायद ही आज तक किसी ने सुना हो। कूसामो में 20 किलोमीटर के एक वर्ल्ड कप इवेंट में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने बताया है कि उनका गुप्तांग ही जम गया था, जिसके बाद उन्हें एक गर्म जगह पर शरण लेनी पड़ी।
बता दें कि जब रेस शुरू हुई थी, उस दौरान वहाँ का तापमान 5 डिग्री फारेनहाइट (-15°C) पहुँच गया था। कैले हाफवर्सन ने कहा कि बर्फ के कारण उनका लिंग सचमुच जम गया है। उन्हें खिलाड़ियों के टेंट में जाकर 10 मिनट तक लेटना पड़ा, ताकि वो इसे गर्म कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दर्द हुआ, ये डरावना था। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म अगले कुछ ही दिनों में होने वाला है, वरना बाद में उनके लिए ये शायद संभव न हो।
ये रेस रविवार (26 नवंबर, 2023) को आयोजित की गई थी। इसमें वो 18वें स्थान पर रहे। बता दें कि इस खेल में उन्हें रेसिंग सूट पहननी होती है, जो शरीर में एकदम चुपकी हुई और टाइट होती है। इसके भीतर एक पतली सी परत होती है। बहुत ज़्यादा ठण्ड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 2022 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में फिनलैंड के रेमी लिंडहोल्म को 50 किलोमीटर की रेस के दौरान इसी समस्या का सामना करना पड़ा था, जब उनके प्राइवेट पार्ट के सुन्न होने के बाद वहाँ हीट पैक का इस्तेमाल करना पड़ा था।
The sub-zero temperatures in Ruka in northern Finland took their toll on Swedish cross-country skier Calle Halfvarsson during a 20 km mass start event on Sunday as he lost all feeling in his private parts. https://t.co/a8sfcDrXkj https://t.co/a8sfcDrXkj
— Reuters Sports (@ReutersSports) November 26, 2023
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने भी इस तरह का अनुभव होने की बात बताई थी। 2011 में वो नॉर्थ पोल में एक खोज पर गए थे, जहाँ से वो अपने भाई विलियम और केट मिडलटन की शादी में पहुँचे थे। उस दौरान उन्होंने जमे हुए लिंग का अनुभव किया था। स्कीइंग एक कठिन खेल है, खासकर बर्फ में। कैले हाफवर्सन को 2021 में फिनलैंड में ही इसी समस्या का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि फिनिश लाइन के करीब पहुँचने पर उन्हें इसका पता चला और वो असमंजस में पड़ गए थे कि आगे बढ़ते रहें या नहीं।