कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के होसुर रोड स्थित ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ (TCS) के दफ्तर में मंगलवार (14 नवंबर, 2023) को हड़कंप मच गया। दरअसल, इस ऑफिस के B ब्लॉक को फोन पर पूरे ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे वहाँ हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में बम स्क्वॉड समेत मौके पर पहुँची। इसके बाद जाँच-पड़ताल शुरू हुई। आखिर में जाँच में सामने आया कि फोन पर बम से उड़ाने की ये फर्जी कॉल थी। बेंगलुरु पुलिस की छानबीन में TCS की छँटनी में निकाली गई एक्स कर्मचारी बी श्रुति शेट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार (15 नवंबर, 2023) को उसे उसके घर बेलगावी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आरोपित पूर्व कर्मचारी श्रुति शेट्टी ने BBM किया है। उसने एमबीए करने के लिए टीसीएस से इस्तीफा दे दिया था। उसे गुस्सा था कि कंपनी ने इसके बाद फिर से उसे जॉब पर नहीं रखा। उसे जब लगा की कंपनी उसे दोबारा नौकरी पर नहीं रखेगी तो उसे कंपनी पर बहुत गुस्सा आया। उसने गुस्से के चलते बगैर कुछ सोचे-समझे मंगलवार को TCS के ट्रांसपोर्ट हेल्पडेस्क में फोन लगाया। उसने कहा कि बेंगलुरु ऑफिस में बम है। इसके बाद ऑफिस के सब लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, टीसीएस के ट्रांसपोर्ट हेल्पडेस्क के जिस कैब ड्राइवर को इस पूर्व महिला कर्मचारी ने ऑफिस में बम होने की धमकी का फर्जी कॉल किया था उसे वो कंपनी में जॉब के दौरान से ही जानती थी। इस एक्स कर्मचारी ने इस ड्राइवर को नशे की हालत में कॉल की थी।
गौरतलब है कि टीसीएस के हैदराबाद ऑफिस में इसी तरह का वाकया मई में पेश आया था। तब ऐसे ही किसी ने ऑफिस को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी। बाद में जाँच में पाया गया था कि ये कॉल भी कथित तौर पर एक्स कर्मचारी ने की थी।