Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यकभी लगाया था फिक्सिंग का आरोप, अब कह रहीं - क्रिकेट की समझ नहीं:...

कभी लगाया था फिक्सिंग का आरोप, अब कह रहीं – क्रिकेट की समझ नहीं: वर्ल्ड कप में शमी के तगड़े परफॉर्मेंस के बाद बोली बीवी हसीन जहाँ – उसकी जिम्मेदारी है मेरा भरण-पोषण करना

वो आगे कहती हैं, "जबरदस्ती मेरी जिंदगी में उसे घुसाया जा रहा है, मेरा जीवन अच्छा कट रहा है, टेंशन फ्री लाइफ जो होती है वो कट रही है बेबो को लेकर बहुत मस्ती करते हैं।"

कभी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वाली उनकी बीवी हसीन जहाँ अब खुले आम कह रही हैं कि उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। ‘न्यूज नेशन’ के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स को लेकर कहा है कि वो किसी को टारगेट नहीं करती हैं उन्हें अपनी जिंदगी जीने से मतलब है।

दरअसल विश्व कप 2023 में मोहम्मद शामी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल का मुकाबला मुंबई में खेलने जा रही है। दाएँ हाथ के तेज गेदबाज शमी को इस विश्व कप में शुरुआती 4 मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

लेकिन शमी ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए 4 मैच में 16 विकेट हासिल किए। इस दौरान दो मैचों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शमी ने दो विकेट हासिल किए। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में उनके 45 विकेट हो गए हैं।

उन्हें लेकर गाहे-बगाहे उन पर हमलावर रहने वाली उनकी बीवी हसीन जहाँ हाल ही में इंस्टाग्राम में एक भैंसे के साथ फोटो डालने से सुर्खियों में रही। इसमें उन्होंने इनडायरेक्टली शमी का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। शमी की बीवी ने इस पोस्ट में भैंस की फोटो के साथ लिखा- “मैं और अमरोहा का भैंसा। अभी तो इसका दूध ले रही हूँ कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊँगी। अमरोहा का भैंसा।”

इंटरव्यू के दौरान विश्व कप देखने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, “मैं क्रिकेट नहीं देखती हूँ। मुझे क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है।” जब उनसे पूछा गया विश्व कप आप देख नहीं रही है। आप क्रिकेट भी नहीं देखती है, लेकिन क्रिकेट से आपका नाता रहा है इस पर हसीन जहाँ ने कहा, ” मेरी बेटी बेबो और मुझे किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं है। मेरी बेटी भी कहती हैं कि मुझे क्रिकेट पसंद नहीं है मम्मी।”

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपके लगातार आ रहे पोस्ट ताना कसने वाले है सीधे या परोक्ष तौर पर वो मोहम्मद शमी को टारगेट करते लगते हैं। तो इसके जवाब में हसीन जहाँ बोली, “अब मेरी मर्जी में फन करती हूँ अपनी लाइफ को बिंदास जीती हूँ कोई किसी को भी टारगेट समझता रहे मुझे क्या, मुझे तो अपनी जिंदगी जीने से मतलब है।”

वो आगे कहती हैं, “जबरदस्ती मेरी जिंदगी में उसे घुसाया जा रहा है, मेरा जीवन अच्छा कट रहा है, टेंशन फ्री लाइफ जो होती है वो कट रही है बेबो को लेकर बहुत मस्ती करते हैं।”

हसीन जहाँ से जब ये पूछा गया कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 जीतती हैं और शमी का उसमें फाइनल में अहम रोल निभाते हैं तो आपकी साइड से सोशल मीडिया पर कुछ पॉजिटिव वाला पोस्ट आएगा। इसके जवाब में हसीन जहाँ बोली, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उसने मुझसे शादी की है उसकी रिस्पॉन्सबिलिटी है। मेरी और मेरी बच्ची का भरण-पोषण करना। क्रिकेट खेल कर करें अच्छा परफॉर्म कर के करें। बिजनेस करके करें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे साथ उसका कोई अच्छा रिलेशन नहीं है कि मैं उसको बेस्ट विशेज दूँगी या कॉन्ग्रेचुलेट करूँगी। ऐसा कुछ भी मेरे दिल में नहीं है। अब लोग इसे अच्छा समझे बुरा समझे मैं केयर नहीं करती।”

भारतीय टीम को सपोर्ट करने के सवाल पर जहाँ ने तुरंत कहा कि जब क्रिकेट ही नहीं देखती हूँ तो क्या, लेकिन चाहूँगी कि अच्छा प्रदर्शन करें और बहुत बड़ी जीत हमारे भारत के नाम करें। इस दौरान हसीन जहाँ ने ये भी आरोप लगाया कि वो लड़-झगड़कर मोहम्मद शमी के साथ टूर पर जाती है, लेकिन वो ऐसा रवैया अपनाते थे कि वो दोबारा उनके साथ टूर पर न जाएँ। हमेशा शमी उनसे उखड़े-उखड़े रहते थे, लड़ाई जैसा माहौल बना कर रखते थे।

गौरतलब है कि ये वहीं हसीन जहाँ हैं जिन्होंने मार्च 2018 में मोहम्मद शमी पर मैंच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। तब हसीन जहाँ ने कहा था कि शमी ने दुबई में पाकिस्तान की अलिस्बा नाम की लड़की से पैसा लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -