छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोतवाली पुलिस ने नूरजहाँ होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद साजिद के खिलाफ मारपीट और धमकी आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौर से गुजर रहे छत्तीसगढ़ के बैजनाथ पारा में गुरुवार (9 नवंबर 2023) को भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। विधायक ने कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश करने का आरोप था। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को घेर लिया।
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया, “मुझे बचाने के लिए मेरे पीएसओ मुझे घसीट कर पीछे मदरसा ले गए तो मैं बचा। मुझे लगता है कि उनकी कोशिश मेरी हत्या करने की थी। कॉन्ग्रेस के नेता शासन-प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने और मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। वे गुंडागर्दी कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने अपने दौरे के बारे में जानकारी पुलिस को दे दी थी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए भी कहा था। मुझे लगता है ये अनवर ढेबर और ऐजाज ढेबर के लोग थे, जो महंत रामसुंदर दास के पीछे रहकर पूरे चुनाव का संचालन कर रहे हैं। ये लोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं होने देना चाहते हैं।”
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “हमने पहले भी इस मामले में शिकायत की है। हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को धमकाने की कोशिश की जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि कॉन्ग्रेस का काम करो नहीं तो हम तुम्हारा घर तुड़वा देंगे। हम तुम्हारा धंधा बंद कर देंगे और नौकरी से निकलवा देंगे।”
बता दें कि कॉन्ग्रेस नेता एजाज ढेबर शहर के मेयर हैं। अनवर ढेबर उनका बड़ा भाई और होटल का कारोबार करता है। छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोनों ED की रडार पर हैं। यह सिंडिकेट शराब की हर बोतल पर अवैध रूप से पैसा लेता था। अनवर ये पूरा सिंडिकेट कॉन्ग्रेस के नेताओं और नौकरशाहों की मदद से चलाता है।
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया। उसके बाद शाम भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कोतवाली थाने पहुँचे। इसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में साजिद खान और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी हैं। वे सात बार के विधायक हैं। वे मुस्लिम बहुल इलाके बैजनाथ पारा में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर ये हमला किया गया। पुलिस ने साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके अन्य साथी अभी भी फरार है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।