नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान 36 साल के विकास नेगी की अचानक जमीन पर गिरकर मौत हो गई। साथी खिलाड़ी उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन वहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है। पिच पर उनके गिरकर बेहोश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना नोएडा के एक्सप्रेस वे के सेक्टर-135 की है। 6 जनवरी, 2024 को नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के दौरान मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच था। इस मैच में विकास मैवरिक्स के लिए बैटिंग कर रहे थे। मैच के दौरान 14वें ओवर उनके साथ बैटिंग कर रहे उमेश कुमार ने शॉट मारा। गेंद देखते हुए दोनों बैट्समैन रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन आधी पिच तक पहुँचते बॉल बाउंड्री के पार चली गई और चार रन मिल गए।
इसके बाद विकास आधी पिच से वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर लौटे और फिर अपने साथी को बधाई देने आगे बढ़े। मगर, दोनों खिलाड़ियों के बैट टकराने से पहले ही वो अचानक मैदान पर गिर पड़े। उनके गिरते ही उनके साथ खेल रहे अन्य लोग तुरंत उनके पास पहुँचे।
क्रिकेट खेलते समय एक रन लेते लेते पिच पर नोएडा के इंजीनियर की हार्ट अटैक से हुई मौत।
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) January 9, 2024
उम्र महज 36 साल । pic.twitter.com/lLaWzMUiWL
इस दौरान उन्हें सीपीआर दी भी गई, लेकिन सुधार न देख विकास को बेहोशी की हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टर्स ने उनके मृत घोषित कर दिया।
नोएडा पुलिस एसएचओ सरिता मलिक के मुताबिक, मृतक विकास मूलरूप से उत्तराखंड निवासी थे। मौजूदा वक्त में वो दिल्ली के रोहिणी में रह रहे थे। विकास नेगी नोएडा की ही एक कंपनी में इंजीनियर थे। कहा जा रहा है विकास कोविड संक्रमण भी हुआ था।
बताते चलें कि बीते साल नोएडा सेक्टर-21-A स्टेडियम में 52 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी महेंद्र के खेलते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ था और वो गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर दिया था।