Friday, March 28, 2025
Homeदेश-समाजरन लेने के लिए दौड़ रहा था इंजीनियर, क्रिकेट की पिच पर ही गिर...

रन लेने के लिए दौड़ रहा था इंजीनियर, क्रिकेट की पिच पर ही गिर कर मौत: सामने आया वीडियो

घटना नोएडा के एक्सप्रेस वे के सेक्टर-135 की है। 6 जनवरी, 2024 को नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के दौरान मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच था। इस मैच में विकास मैवरिक्स के लिए बैटिंग कर रहे थे।

नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान 36 साल के विकास नेगी की अचानक जमीन पर गिरकर मौत हो गई। साथी खिलाड़ी उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन वहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है। पिच पर उनके गिरकर बेहोश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना नोएडा के एक्सप्रेस वे के सेक्टर-135 की है। 6 जनवरी, 2024 को नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के दौरान मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच था। इस मैच में विकास मैवरिक्स के लिए बैटिंग कर रहे थे। मैच के दौरान 14वें ओवर उनके साथ बैटिंग कर रहे उमेश कुमार ने शॉट मारा। गेंद देखते हुए दोनों बैट्समैन रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन आधी पिच तक पहुँचते बॉल बाउंड्री के पार चली गई और चार रन मिल गए।

इसके बाद विकास आधी पिच से वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर लौटे और फिर अपने साथी को बधाई देने आगे बढ़े। मगर, दोनों खिलाड़ियों के बैट टकराने से पहले ही वो अचानक मैदान पर गिर पड़े। उनके गिरते ही उनके साथ खेल रहे अन्य लोग तुरंत उनके पास पहुँचे।

इस दौरान उन्हें सीपीआर दी भी गई, लेकिन सुधार न देख विकास को बेहोशी की हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टर्स ने उनके मृत घोषित कर दिया।

नोएडा पुलिस एसएचओ सरिता मलिक के मुताबिक, मृतक विकास मूलरूप से उत्तराखंड निवासी थे। मौजूदा वक्त में वो दिल्ली के रोहिणी में रह रहे थे। विकास नेगी नोएडा की ही एक कंपनी में इंजीनियर थे। कहा जा रहा है विकास कोविड संक्रमण भी हुआ था।

बताते चलें कि बीते साल नोएडा सेक्टर-21-A स्टेडियम में 52 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी महेंद्र के खेलते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ था और वो गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दावा 20000 कमरों का, मिले 7000 ही: दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने बताया- किचन-टॉयलेट को भी क्लासरूम में गिनती थी केजरीवाल सरकार, ₹49 लाख...

केजरीवाल की सरकार के दौरान देशभक्ति करिकुलम पर ₹49 लाख खर्च किए गए और इसके प्रचार पर ₹11 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए।

ST की कुलदेवी को हटाकर बनाया ‘माता मरियम का मंदिर’, अकेले तापी में बन गए 1500 चर्च: दक्षिण गुजरात में ईसाई धर्मांतरण से हिंदू...

कार्यकर्ता ने पूछा, "हम वनवासी हैं, तो हमारे इलाके में ईसाई जनसभा और बड़े कार्यक्रमों की क्या ज़रूरत है? अलग-अलग राज्यों से ईसाई पादरी, प्रचारक और बड़े लोग सिर्फ़ यहीं सभा करने क्यों आते हैं?"
- विज्ञापन -