Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाज'चोर, च#@%... कीड़े से भी कम ताकत बाबा में' : मुफ्ती सलमान अजहरी ने...

‘चोर, च#@%… कीड़े से भी कम ताकत बाबा में’ : मुफ्ती सलमान अजहरी ने CM योगी का किया अपमान, पुरानी वीडियो वायरल

5 नवंबर 2023 को शेयर हुए इस वीडियो में सलमान अज़हरी अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के बुलडोजर ट्रीटमेंट पर नाराजगी दिखा रहा है। इस बीच गुजरात पुलिस ने सलमान अज़हरी को साबरमती जेल भेज दिया है।

अपने भड़काऊ बयानों के लिए कुख्यात मुफ़्ती सलमान अज़हरी का एक और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अज़हरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक जाति विशेष का बताते हुए अपशब्द बोल रहा है। बरकाती नेटवर्क पर 5 नवंबर 2023 को शेयर हुए इस वीडियो में सलमान अज़हरी अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के बुलडोजर ट्रीटमेंट पर नाराजगी दिखा रहा है। ये वीडियो पुराना है और सलमान अजहरी फिलहाल साबरमती जेल में है।

वायरल वीडियो 49 सेकेंड का है। वीडियो में अज़हरी बोला, “हिंदुस्तान की सरजमीं पर लोग अभी से घबराने लग गए, डरने लग गए। क्या होगा। अरे चोर च*र आए, जंगल में रहने वाले ऐसे जानवर, हुकूमतों में बैठ कर अगर किसी गरीब के घर पर बुलडोजर चलाते हैं तो तुम खौफ न खाना। ये कीड़ों से भी कम ताकत रखने वाले बाबा हैं। कीड़ों से भी कम ताकत जिनकी हैबत से तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं। डरने की जरूरत नहीं।”

इसी वीडियो में आगे मुफ़्ती सलमान अज़हरी खुद को सुन रहे लोगों को भड़काता दिखा। उसने आगे कहा, “उनको ललकार कर के कहो कि तुमने तो एक घर नष्ट किया है या किसी की दुकान पर बुलडोजर चलाया है। ये तो दीवारें हैं बन जाएँगी। जिस दिन तुम्हारा मन करे सीने पर चलाओ। उस दिन भी हम अपने नबी का नाम पुकारते रहेंगे।”

सलमान अजहरी ने अपने इस वीडियो के पीछे योगी आदित्यनाथ के साथ यति नरसिंहानंद की फोटो ग्राफिक में लगा रखी है। इस वीडियो को बरकाती नेटवर्क पर ही अब तक लगभग 14 लाख लोग देख चुके हैं। इसके नीचे ईशान खान, ज़ाहिद, वाहिद अंसारी और मदासिफ खान आदि ने माशाअल्लाह व लब्बैक लब्बैक आदि लिख कर सलमान अज़हरी का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि सलमान अज़हरी विवादित बयानबाजी के लिए कुख्यात है। फरवरी 2024 को अज़हरी का एक अन्य वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अज़हरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के खिलाफ लोगों को भड़काता दिख रहा है। उससे साल 31 जनवरी को सलमान अज़हरी ने गुजरात के जूनागढ़ में भी आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इस बयानबाजी में उसने कुत्ता जैसे शब्द प्रयोग कर के हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था। जून 2022 में मुफ़्ती सलमान अज़हरी ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपितों को क्लीन चिट दे डाली थी।

बताते चलें कि अपनी आपत्तिजनक बयानबाजी के चलते सलमान अज़हरी फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में हैं। बुधवार (21 फरवरी) को उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। 12 फरवरी 2024 को उसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पहली गिरफ्तारी में सलमान को 24 घंटे में जमानत मिल गई थी। हालाँकि गुजरात पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। एक अन्य FIR में गुजरात पुलिस को सलमान अज़हरी की 5 दिनों की रिमांड मिल गई। रिमांड अवधि पूरी होने पर अज़हरी को जेल भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -