हरियाणा की सीमा पर डेरा डाल कर बैठे किसान प्रदर्शनकारी अब अपनी रणनीति बदलेंगे, उन्होंने कहा है कि हरियाणा की सीमा में घुसने के लिए अब गाय को ढाल बनाया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। हर किसान गाय को लेकर आगे चलेगा जिससे पुलिस उन पर एक्शन ना ले सके।
जागरण की एक खबर के अनुसार, हरियाणा की सीमा में घुसने में अब तक नाकाम रहा संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का सिद्धूपुर गुट यह नई रणनीति बना रहा है। उन्होंने सीमा में घुसने के लिए गायों को आगे करके चलने की रणनीति बनाई है।
किसान पुलिस के आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए अपनी गाय को आगे लेकर चलेंगे। किसानों ने कह़ा है कि इससे हरियाणा पुलिस ना ही उन पर आसू गैस के गोले चला पाएगी और ना ही उन्हें और भी किसी तरह रोक सकेगी। जागरण की रिपोर्ट में कहा गया है चूंकि हरियाणा सरकार अपने आप को गोरक्षक कहती है इसलिए वह गायों पर कोई भी एक्शन नहीं लेगी और किसान हरियाणा में घुसने में कामयाब हो जाएँगे।
बताया गया है कि एक बार गायों के सहारे हरियाणा में प्रवेश करने में अगर सफलता मिलती है तो दिल्ली जाने के लिए हरियाणा के किसानों को भी शामिल किया जाएगा। वह भी अपनी गायों को लेकर दिल्ली की तरफ चलेंगे। बताया जा रहा है कि स्पष्ट रूप से इस रणनीति की घोषणा नहीं की जा रही है।
As per print media reports now farmers will put "cows" as shield in front, so that forces not able to take action.
— Porus ਪੋਰਸ (@porusofpanjab) February 29, 2024
Isn't seems to be old "izl@mic" tactic to @tt@ck.#FarmerProtest2024 #Punjab pic.twitter.com/QiNAF0UjZQ
गौरतलब है कि पंजाब से आए प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के संभु और खन्नौरी बॉर्डर पर डेरा डाल कर बैठे हैं। वह यहाँ से हरियाणा में प्रवेश करना चाहते हैं, जिससे वह आगे जाकर दिल्ली में प्रदर्शन कर सकें। यह प्रदर्शन बीते 13 फरवरी से जारी है। पुलिस ने यहाँ किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए हुए हैं।
इस किसान आंदोलन में कुछ उपद्रवी भी शामिल हैं। उपद्रवी यहाँ बैरिकेड हटा रहे हैं और साथ ही पुलिस के ड्रोन को भी पत्थर मार कर गिरा रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इनकी फोटो और वीडियो निकाल कर कार्रवाई करने की बात कही है। हरियाणा पुलिस ने ऐसे प्रदर्शनकारियों के वीजा पासपोर्ट रद्द करवाने की भी बात कही है।