पंजाब के जालंधर में एक इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले कश्मीरी और पंजाबी छात्रों के बीच गुरुवार (29 फरवरी 2024) को भिड़ंत हो गई। इस झगड़े में दोनों तरफ से जमकर लात-घूँसे चले। एक पक्ष के अनुसार विवाद की वजह कश्मीर की एक छात्रा से छेड़खानी होना बताया जा रहा है। इसके उलट सिख छात्रों ने कश्मीरियों पर बेवजह मारपीट के बाद अपनी पगड़ी तक उतारने का आरोप लगाया है। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
इस मामले में अब तक 14 छात्रों को निलंबित किया जा चुका है। इंस्टिट्यूट प्रशासन घटना की जाँच करा रहा है। विवाद से नाराज एक पक्ष के समर्थकों ने पास की एक मस्जिद में मुस्लिमों को नमाज़ भी नहीं अदा करने दी।
घटना जालंधर के सदर थानाक्षेत्र की है। यहाँ के शाहपुर इलाके में सीटी इंस्टीट्यूट का परिसर है। जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोशिएशन ने आरोप लगाया है कि विपक्षी छात्रों का गुट एक कश्मीरी छात्रा से अभद्रता कर रहा था। इस अभद्रता की शिकायत इंस्टिट्यूट प्रशासन से की गई लेकिन उसे अनदेखा कर दिया गया। यह विवाद थोड़े समय बाद भड़क गया और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान कश्मीरी छात्रों को पीटा गया। जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोशिएशन ने पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप और कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुजारिश की है।
We have spoken to Jalandhar Police Commissioner Gurshan Singh & urged him for intervention. We also spoke to the local SHO Bharat Masih to ensure the security of Kashmiri students. No FIR has been registered against Kashmiri students so far. 4/n
— J&K Students Association (@JKSTUDENTSASSO) March 2, 2024
फिलहाल अभी तक दोनों तरफ से FIR दर्ज नहीं हुई है। इंस्टिट्यूट प्रशासन की आंतरिक कमिटी इस मामले की जाँच में जुटी है। मारपीट का एक वीडियो भी जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोशिएशन ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। आरोप है कि दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की गई और कुर्सियाँ फेंकी गईं। इस वीडियो के माध्यम से चिन्हित किए गए 14 छात्रों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।
The issue began when a female student frm Kashmir was reportedly subjected to harassment and heckling by non-local students at the CT College Jalandhar. Students told us that, Despite lodging a complaint with the CT college administration, the grievances were purportedly ignored.
— J&K Students Association (@JKSTUDENTSASSO) March 2, 2024
घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज आदि के माध्यम से विवाद के असल कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Earlier during the dispute, there was a fierce clash between Kashmiri and non Kashmiri students inside the CT Institute campus during which both sides threw bricks, stones and chairs at each other. 7/n
— J&K Students Association (@JKSTUDENTSASSO) March 2, 2024
पुलिस ने भी इस मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग करने और इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
Commissionerate Police Jalandhar clarified the recent brawl following a minor altercation held at CT Institute Jalandhar, providing details on counseling for both parties. A committee has been formed to take legal actions against violators.#JPCupdates pic.twitter.com/cL8t0MgFKn
— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) March 1, 2024
जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट असोशिएशन के दावों के उलट पंजाबी छात्रों ने कश्मीरी छात्रों पर बेवजह खुद पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी छात्रों का कहना है कि मारपीट के दौरान उनकी पगड़ियाँ तक उतारी गईं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार पंजाबी छात्रों के साथ हुई मारपीट का असर इंस्टिट्यूट के आसपास मौजूद गाँवों तक पहुँच गया। घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को इंस्टिट्यूट के पास फतेहपुर खेड़ा गाँव में बनी मस्जिद के आगे 50 लोग लाठियाँ लेकर बैठ गए थे। इसी मस्जिद में CT इंस्टिट्यूट के छात्र नमाज़ पढ़ने जाया करते थे। हालात तनावपूर्ण होने की वजह से वो शुक्रवार की नमाज़ नहीं पढ़ पाए।