पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस सांसद परनीत कौर ने आज (14 मार्च, 2024) को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। परनीत ने इससे पहले कॉन्ग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था। वह पटियाला से चार बार सांसद रह चुकी हैं।
परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह इससे पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। परनीत 2009 से 2014 के बीच देश की विदेश राज्य मंत्री भी रहा चुकी हैं। उन्हें पंजाब और केंद्र के शीर्ष नेताओं ने आज भाजपा की सदस्यता दिलाई।
परनीत के भाजपा में शामिल होने के समय पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और अरुण सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि भाजपा उन्हें पटियाला से टिकट देकर कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी को सीधी टक्कर देगी।
परनीत कौर ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए कहा, “मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी लोकसभा, अपने राज्य और देश के लिए काम करूँगी। कॉन्ग्रेस के साथ मेरी पारी अच्छी रही और मुझे उम्मीद है कि भाजपा के साथ भी मेरी पारी अच्छी ही रहेगी।”
#WATCH | Preneet Kaur, suspended Congress MP and wife of former Punjab CM Amarinder Singh, joins BJP in Delhi, today.
— ANI (@ANI) March 14, 2024
She says, "I will work for my constituency, my state and the country under the leadership of PM Modi. I had a good innings with the Congress party and I hope… pic.twitter.com/xRhlBTLrFQ
परनीत पहली बार 1999 में सांसद बनी थीं। इसके बाद वह 2004 और 2009 में भी सांसद बनीं। 2014 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गाँधी से हार गईं थीं। हालाँकि, 2019 में वह वापस कॉन्ग्रेस के टिकट पर जीतने में सफल रहीं थी।
हालाँकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि परनीत कौर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं। उन्होंने कहा है कि यह पार्टी तय करेगी। इस बात की भी चर्चाएँ हैं कि इस बार पटियाला से उनकी बेटी जय इन्दर कौर को उतारा जा सकता है। वह पहले ही भाजपा में आ चुकी हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पंजाब में कई बड़े नेता कॉन्ग्रेस छोड़ चुके हैं। वर्तमान भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी पहले कॉन्ग्रेस में ही थे। परनीत के भाजपा में आने पर विनोद तावड़े ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों का बढ़ता समर्थन है।
AAP ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पंजाब के आठ लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने राज्य की भगवंत मान की सरकार के पाँच मंत्रियों को भी लोकसभा टिकट दिया है। AAP ने कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को अमृतसर, लालजीत सिंह भुल्लर को खडूर साहिब, गुरुमीत सिंह खुडियाँ को बठिंडा, गुरुमीत सिंह मीत हैयर को संगरूर से और बलबीर सिंह को पटियाला से टिकट दिया है। जालन्धर सीट पर सांसद सुशील रिंकू का टिकट जारी रखा गया है।
इसके अलावा, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी और अभिनेता करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दिया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुकाबला कॉन्ग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल से है। हालाँकि आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन राज्य में कॉन्ग्रेस और AAP अलग-अलग लड़ रहे हैं।