Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'बंगाल में ED ने जब्त किए हैं ₹3000 करोड़, गरीबों को देना चाहता हूँ...

‘बंगाल में ED ने जब्त किए हैं ₹3000 करोड़, गरीबों को देना चाहता हूँ सारा पैसा’: PM मोदी ने ‘राजमाता’ से किया वादा, महुआ मोइत्रा के खिलाफ BJP ने उतारा है मैदान में

पीएम ने कहा कि जब तक चुनाव हैं विरोधी अनाप-शनाप आरोप लगाएँगे क्योंकि उन्हें अपने वर्तमान के पाप छिपाने हैं। ऐसे में इन लोगों की बात पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने राजमाता को आश्वासन दिया कि वो चुनाव जरूर जीतेंगी।

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वहाँ की राजमाता अमृता रॉय को बनाया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 मार्च 2024) को उन्हें कॉल करके उनके चुनावी प्रचार अभियान के बारे में जाना। कॉल उठते ही सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी राजमाता ने पीएम मोदी को आभार व्यक्त किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि टीएमसी वाले उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं और महाराजा कृष्णचंद्र के परिवार को ‘गद्दार’ दिखाने का प्रयास हो रहा है। पीएम ने उनकी सारी बात सुनने के बाद उन्हें समझाया कि ये सब वोटबैंक की राजनीति है वरना कृष्णचंद्र ने तो बंगाल में विकास का जो उल्लेखनीय काम किया था वो उनको (पीएम को) बचपन में ही पढ़ाया गया है।

पीएम ने ये भी कहा कि जब तक चुनाव हैं विरोधी ऐसे अनाप-शनाप आरोप लगाएँगे क्योंकि उन्हें अपने वर्तमान के पाप छिपाने हैं। ऐसे में इतना ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी ने यह भी कहा, “आज जो लोग कृष्णचंद्र पर सवाल उठा रहे हैं वहीं भगवान राम की बात आती हैं तो बोलते हैं कि सबूत कहाँ हैं। इतनी पुरानी बात क्यों निकालते हैं। इनके दोगुलापन के प्रेशर आप को नहीं लेना है। आप बंगाल का उज्जवल भविष्य हैं। आपका जीवन भी लोगों के लिए रहा है और आपके सामने बंगाल की विरासत को बचाने की चुनौती है।”

पीएम मोदी द्वारा हिम्मत मिलने के बाद राजमाता ने कहा, “हम आपको देखखर ही आगे आए हैं।” उन्होंने बंगाल के कृष्णानगर में लोगों की परेशानियों के बारे में पीएम मोदी को बताया। इस पर पीएम ने उन्हें बड़ी बात बताई।

पीएम ने राजमाता से कहा- “मैं इस चीज पर लीगल सलाह ले रहा हूँ कि बंगाल में ईडी वालों ने करीब 3 हजार करोड़ रुपयों को अटैच किया है। अब ये पैसा गरीब आदमी का पैसा है। किसी ने शिक्षक होने के लिए पैसा दिया किसी ने क्लर्क होने के लिए पैसा दिया। अगर नई सरकार बनती है तो चाहे जो भी बदलाव करने पड़ें। लीगल सलाह मिली तो मैं ये जो 3000 करोड़ रुपया है। वो सारा पैसा वापस करना चाहता हूँ।”

पीएम ने राजमाता से कहा- “आप पब्लिक में जरूर बताइए कि बंगाल के लोग विश्वास करें कि 3000 करोड़ रुपए गरीब जनता है वो उनको वापस करने के लिए मैं जरूर कोई रास्ता खोजूँगा।” राजमाता ने पीएम को ये भी बताया कि लोगों को पीएम के कामों पर भरोसा है और महुआ मोइत्रा को लेकर कहते हैं कि उन्हें तो जेल जाना ही जाना है।”

पीएम ने राजमाता की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा – “आप जरूर दिल्ली आएँगी। आप कृष्णानगर में जीतने के बाद पहले 100 दिन में क्या करना है ये खाका बनाकर रहिए। मैं हर तरह से आपके साथ खड़ा रहूँगा। उनमें से जो भी काम उन्हें कराने होंगे वो जल्द से जल्द उसे करवाएँगे।”

महुआ मोइत्रा के खिलाफ खड़ी हैं राजमाता

बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया है। वह तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा से मुकाबला करेंगी। महुआ को लोकसभा से कदाचार के कारण निकाल दिया गया था। अमृता रॉय को टिकट देकर भाजपा ने इस सीट पर बड़ा दांव खेला है।

अमृता रॉय का नाम भाजपा द्वारा रविवार (24 मार्च, 2024) को जारी की गई सूची में घोषित किया गया है। अमृता रॉय कृष्णा नगर के ही राजपरिवार से सम्बन्ध रखती हैं। वह वर्तमान में कृष्णा नगर की राजमाता हैं। कृष्णानगर सीट पर राजबाड़ी (राजपरिवार) का अच्छा प्रभाव है।

62 वर्षीय अमृता रॉय, सौमिष चन्द्र रॉय की पत्नी हैं। सौमिष चन्द्र रॉय कृष्णानगर की राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। यहाँ इस वंश के कृष्णचन्द्र रॉय का आज भी सम्मान है। वह 18वी शताब्दी में इस वंश के राजा थे। उनको प्रशासनिक सुधारों के लिए जाना जाता है।

राजमाता अमृता रॉय ला मार्टिनियर स्कूल और लोरेटो कॉलेज से पढ़ी हुई हैं और पेशे से एक फैशन कंसल्टेंट रही हैं। अभी तक यहाँ का राजपरिवार राजनीति से दूर रहा है लेकिन अब राजमाता ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके इस निर्णय में साथ है।

रेखा पात्रा को पीएम ने बताया- शक्ति स्वरूपा

इससे पहले पीएम मोदी ने बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) की प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की थी और उन्हें शक्ति स्वरूपा करार दिया था। कॉल पर हुई बातचीत में पीएम ने रेखा पात्रा से कहा था– “संदेशखाली में आपने इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी है। आप एक प्रकार से शक्ति स्वरूपा हैं। आपने इतने ताकतवर लोगों को जेल भेज दिया। आपको अंदाजा है कि आपने कितने बड़े साहस का काम किया है?”

इस पर रेखा पात्रा ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “PM मोदी ने बशीरहाट से मुझ जैसी एक गरीब महिला को टिकट देकर जो जिम्मेदारी दी है उसे हम निभाएँगे… संदेशखाली में जो माताओं, बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है उसके लिए हम लड़ेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनकी लड़ाई को आगे तक लेकर जाएँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -