लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कॉन्ग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होना शुरू हुए हैं। एक साथ बड़े नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ली। इसमें एक गौरव वल्लभ और अनिल शर्मा हैं। इनके अलावा एक अन्य नेता हैं जिन्होंने कॉन्ग्रेस छोड़ी है उनका नाम संजय निरुपम है लेकिन उन्होंने अभी घोषणा नहीं की है कि वो किस पार्टी में जाएँगे। उन्होंने कहा कि वो खरमास खत्म होने के बाद नवरात्रि में तय करेंगे कि उन्हें किस ओर जाना है।
संजय निरुपम ने कॉन्ग्रेस छोड़ने के बाद जमकर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के निष्कासन से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी संरचनात्मक और वैचारिक तौर पर बिखरी हुई है। उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस पार्टी में 5 पावर सेंटर हैं, जिनकी अपनी लॉबी चलती है। इनमें पहला नाम सोनिया गाँधी का है। दूसरा राहुल गाँधी का है। तीसरा बहन जी (प्रियंका गाँधी) का है। चौथा अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) का है जिनकी लॉबी में ऐसे लोग शामिल हैं जिनके पास अनुभव तक नहीं है और अध्यक्ष से जुड़कर वो हाईकमान बन गए हैं। पाँचवा नाम है वो केसी वेणुगोपाल है। वो भी अपने ढंग से राजनीति करते रहते हैं। वो हिंदी बोलते हैं किसी को समझ नहीं आता, अंग्रेजी बोलते हैं समझ नहीं आता और मलयाली बोलते हैं वो कोई समझ नहीं पाता।
#WATCH | After joining BJP, Gourav Vallabh says, "I posted a letter in the morning on various social media platforms…In that letter, I wrote all the pains of my heart…This has been my view from the beginning that the temple of Lord Shri Ram (in Ayodhya) should be built. An… pic.twitter.com/B0z1I4i7gK
— ANI (@ANI) April 4, 2024
उन्होंने कहा कि इन लोगों की लॉबियों के कारण योग्य लोगों का कष्ट बढ़ता जा रहा है। वह बोले कि ये सब वो पिछले 5 सालों से गंभीरता से महसूस कर रहे थे और बड़ी पैमाने में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा बनी हुई।
संजय निरुपम ने कहा सेक्युलरिज्म में धर्म का विरोध नहीं, सर्व धर्म सद्भाव होना चाहिए। मगर कॉन्ग्रेस ने नेहरूवियन सेक्युलरिज्म के विचार को अपनाया। वामपंथी रामलला का सीधा विरोध करेंगे। अब कॉन्ग्रेस उसी राह पर आगे चल पड़ी है, इसलिए रामलला विराजमान के कार्यक्रम का कॉन्ग्रेस ने सीधे तौर पर विरोध किया।
#WATCH | On his expulsion from the Congress party, Sanjay Nirupam says "In Maharashtra, the way the Congress Party formed an alliance with Shiv Sena (UBT) on Shiv Sena's terms by surrendering to them under their pressure and the manner in which Congress gave up seats, is the… pic.twitter.com/EL1ifLDjxn
— ANI (@ANI) April 4, 2024
इसके अलावा संजय निरुपम ने ये भी बताया कि वो कॉन्ग्रेस से क्यों नाराज थे। उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र में जिस तरह से कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनके दबाव में आकर समर्पण करके शिवसेना (यूबीटी) के साथ उनकी शर्तों पर गठबंधन किया और जिस तरह से कॉन्ग्रेस ने सीटें छोड़ीं। यही कारण है कि मैं नाराज था। आने वाले दिनों में कॉन्ग्रेस पार्टी कमजोर हो जाएगी और धीरे-धीरे मुंबई में दब जाएगी…मैं किस पार्टी में शामिल होऊँगा, यह मैं आपको आने वाले दिनों में बताऊँगा भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी चरम पर है और लगातार बढ़ रही है।”
#WATCH | After joining BJP, Gourav Vallabh says, "I posted a letter in the morning on various social media platforms…In that letter, I wrote all the pains of my heart…This has been my view from the beginning that the temple of Lord Shri Ram (in Ayodhya) should be built. An… pic.twitter.com/B0z1I4i7gK
— ANI (@ANI) April 4, 2024
गौरतलब है कि आज अनिल शर्मा ने भी भाजपा हेडक्वार्टर में आकर पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ राजद के एक नेता उपेंद्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
VIDEO | Former Congress leader Anil Sharma and former RJD leader Upendra Prasad join the BJP in New Delhi. pic.twitter.com/Tv77SYEW9K
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2024
#WATCH | After joining BJP, Gourav Vallabh says, "I posted a letter in the morning on various social media platforms…In that letter, I wrote all the pains of my heart…This has been my view from the beginning that the temple of Lord Shri Ram (in Ayodhya) should be built. An… pic.twitter.com/B0z1I4i7gK
— ANI (@ANI) April 4, 2024
इनके अलावा बीजेपी का हिस्सा होने के बाद जहाँ गौरव ने कहा ” मेरा दृष्टिकोण हमेशा से था कि श्रीराम मंदिर बने तो वो लोग भी वहाँ जाएँ, लेकिन कॉन्ग्रेस ने इसे मना किया, मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता। गठबंधन के नेता सनातन पर सवाल उठाते हैं, कॉन्ग्रेस इन पर जवाब क्यों नहीं देती। मैंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उम्मीद है मेरी काबिलियत और जानकारी भारत को आगे बढ़ाए।”