Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत ने नहीं, चीन ने की थी कनाडा के चुनावों में दखलंदाजी: अपनी ही...

भारत ने नहीं, चीन ने की थी कनाडा के चुनावों में दखलंदाजी: अपनी ही एजेंसी ने पकड़ा झूठ, अब पीएम जस्टिन ट्रूडो की होगी पेशी

कनाडा के चुनाव में भारत ने नहीं कोई हस्तक्षेप नहीं किया, बल्कि ये काम ट्रूडो के दोस्त चीन ने किया था। कनाडाई इंटेलिजेंस एजेंसी ने जाँच में पाया कि देश में पिछले 2 चुनावों में चीन ने दखल दिया था।

कनाडा के चुनावों में भारत द्वारा हस्तक्षेप किया गया, ऐसा कनाडा की सरकारी मीडिया ने आरोप लगाया था, जिसके बाद कनाडा की सरकार ने इन आरोपों की जाँच कराई। इन आरोपों की आंतरिक जाँच के बाद पता चला है कि भारत ने कनाडा के अंदरुनी मामलों में कोई रुचि नहीं दिखाई है। वहीं, जाँच में चीन का नाम जरूर सामने आ गया है। पता चला है कि साल 2019 और 2021 में कनाडा के चुनावों में चीन ने हस्तक्षेप किया था और काफी पैसा भी खर्च किया था। यही नहीं, चीनी ने चीनी मूल के लोगों पर ट्रूडो के पक्ष में वोटिंग के लिए दबाव भी डाला था।

कुछ समय पहले कनाडा के सरकारी मीडिया सीबीसी ने कनाडा की सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस के दावे से कहा था कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने 2019 और 2021 में कनाडा के संघीय चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। हालाँकि भारत ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। कनाडा के चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों से जुड़ी आधिकारिक जाँच में ये बात सामने आई है कि हस्तक्षेप करने वाला देश भारत नहीं, बल्कि चीन है। कनाडा की इंटेलिजेंस एजेंसी ने पाया कि चीन ने पिछले दो चुनावों में हस्तक्षेप किया था।

बता दें कि 2019 और 2021 के जिन चुनावों की बात हो रही है उसमें पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को जीत हासिल हुई थी। जब से चीन की इस चुनाव में भूमिका की खबर आई है, तब से कनाडा में विपक्ष नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स से नाखुश विपक्षी विधायकों के दबाव में ट्रूडो ने विदेशी हस्तक्षेप की जाँच के लिए एक आयोग का गठन किया है।

ट्रूडो ने बनाया आयोग, अब खुद की होगी पेशी

ट्रूडो ने भारत पर आरोपों की जाँच के लिए जिस आयोग का गठन किया था, अब उसी के सामने उनकी पेशी होगी और अपना बयान दर्ज कराना होगा। गौरतलब है कि इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय से जब सवाल पूछा गया था, तो भारत ने कनाडा के आंतरिक मामलों में दखल की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फरवरी माह में कहा था, “हमने कनाडाई आयोग की जाँच से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के आधारहीन आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। यहाँ तक कि दोनों देशों ने वीजा सेवाओं को भी बंद कर दिया था। हालाँकि अब धीरे-धीरे दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों को सामान्य की तरफ ले जाने का प्रयास किया है, साथ ही दोनों ही देशों में दूतावास पूरी क्षमता के साथ काम करने लगे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -