Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमणिपुर में सेना ने गोला-बारूद के साथ उपद्रवियों को पकड़ा, महिलाओं ने काफिला रोक...

मणिपुर में सेना ने गोला-बारूद के साथ उपद्रवियों को पकड़ा, महिलाओं ने काफिला रोक 11 को छुड़ाया: हथियार छीनने की भी कोशिश

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आई है जिनमें सैंकड़ों महिलाएँ सड़क जाम करते और सेना के काफिले को इलाके से निकलने से रोकने के लिए हल्ला मचाती दिख रही हैं। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी हवाई फायरिंग कर रही है।

मणिपुर में भारतीय सेना के काफिले को रोककर उपद्रवियों को रिहा कराने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल 2024 को भारतीय सेना अपने साथ वो हथियार और गोला बारूद लेकर जा रहे थे, जो उन्होंने बिष्णुपुर में कुछ वाहनों से जब्त किए थे। लेकिन, इस बीच रास्ते में महिलाओं का एक ग्रुप आया और काफिला रोककर उनसे सारी जब्ती छुड़ाने की बात कहने लगा। इतना ही नहीं महिलाओं के उस समूह ने 11 उपद्रवियों को भी रिहा कराया।

घटना मंगलवार को बिष्णुपुर के पास की है। महार रेजीमेंट के सैन्यकर्मियों द्वारा कुंबी इलाके में की जा रही पैट्रोलिंग के दौरान उन्होंने दो एसयूवी रोकी, जिसके बाद उस वाहन में बैठे लोग हथियार छोड़ फरार हो गए। जवान इन हथियारों को अपने साथ ला ही रहे थे कि मौके पर सैंकड़ों महिलाएँ इकट्ठा हो गईं। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से जब्त किए गए हथियार लेने के लिए सड़क को जाम कर दिया।

सेना ने सबको तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियाँ चलाईं लेकिन कोई सड़क से हटने को तैयार नहीं हुई। घटना की जानकारी होने पर राज्य पुलिस बल भी वहाँ पहुँची। पुलिस को सेना के जवानों ने बताया कि उनके कई प्रयासों के बावजूद आक्रामक टकराव के दौरान महिलाओं ने 11 लोगों को छुड़ा लिया है और हथियार लेने का भी जोर दे रही है। पुलिस से हुई बातचीत के बाद इस मामले में इस बात पर सहमति बनी कि सेना जो हथियार ले जा रही है वो पुलिस को सौंप देगी।

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आई है जिनमें सैंकड़ों महिलाएँ सड़क जाम करते और सेना के काफिले को इलाके से निकलने से रोकने के लिए हल्ला मचाती दिख रही हैं। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी हवाई फायरिंग कर रही है। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी हवाई फायरिंग कर रही है।

इस घटना के संबंध में मणिपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है। हालाँकि उन्होंने 11 उपद्रवियों की पहचान को उजागर नहीं किया है। सिर्फ बताया है कि महार रेजीमेंट ने 11 हथियारों से लैस उपद्रवियों को पकड़ा था जो पुलिस वर्दी में थे लेकिन वापसी में ‘मीरा पैबिस’ – मैतेई महिलाओं के एक नागरिक समूह ने उन्हें छुड़ा लिया। आर्मी को अपनी कार्रवाई के दौरान 3 राइफल, 5 INSAS (13 मैगजीन और 260 गोला-बारूद) और 2 SLRs (9 मैगजीन और 180 गोला-बारूद), 2 ग्रेनेड और बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिली है। स्थिति अब सामान्य है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -