Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतितीसरे चरण में भी बंगाल में चुनावी हिंसा जारी, कॉन्ग्रेस नेता के यहाँ फेंका...

तीसरे चरण में भी बंगाल में चुनावी हिंसा जारी, कॉन्ग्रेस नेता के यहाँ फेंका गया देसी बम, फर्जी पोलिंग एजेंट बनाने के आरोप: 11 बजे तक 32.82% वोटिंग

पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट के एक बूथ पर एक तृणमूल कॉन्ग्रेस के बूथ अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से बहस और हाथापाई की। धनंजय घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल का यह कार्यकर्ता पहले भी पंचायत चुनावों में दखलअन्दाजी करते हुए देखा गया और फिर से यही करने का प्रयास कर रहा था।

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7 मई, 2024) को देश के 11 राज्यों-केन्द्रप्रशासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल से चुनावी हिंसा की खबरें आ रही हैं।

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर और मुर्शिदाबाद की सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों से चुनावी हिंसा की सूचनाएँ आई हैं। भाजपा ने तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं पर चुनाव में दखलंदाजी के आरोप लगाए हैं। वहीं एक कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता के घर पर देसी बम फेंके जाने की भी सूचना है। एक जगह पर कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना पोलिंग एजेंट बूथ पर से भगाए जाने और उसकी जगह पर फर्जी पोलिंग एजेंट लगाए जाने की शिकायत की है।

पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट के एक बूथ पर एक तृणमूल कॉन्ग्रेस के बूथ अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से बहस और हाथापाई की। धनंजय घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल का यह कार्यकर्ता पहले भी पंचायत चुनावों में दखलअन्दाजी करते हुए देखा गया और फिर से यही करने का प्रयास कर रहा था। धनंजय ने बताया कि उनके पहुँचने के कारण यह संभव नहीं हो सका। मामले को पुलिस-केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने दखल देकर शांत किया है।

इसके अलावा मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा इलाके में एक कॉन्ग्रेस नेता के घर पर देसी बम फेंका गया। कॉन्ग्रेस ने अपने नेता के घर पर हुए हमले के पीछे तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। बताया गया है कि ऐसा वोटरों को धमकाने के लिए किया गया। इसी इलाके से सोमवार (6 मई, 2024) को 25 से अधिक देसी बम और बम बनाने का सामान पकड़ा गया था। पुलिस ने बमों को डिस्पोस कर दिया था।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ही पोलिंग एजेंट बदलने का आरोप भी सामने आया है। मुर्शिदाबाद के कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि एक बूथ पर उनके पोलिंग एजेंट को बाहर भगा दिया गया, उसने छुप कर अपनी जान बचाई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एजेंट को डराया धमकाया गया। उनकी पार्टी के एजेंट की जगह पर एक फर्जी आदमी को बिठा दिया गया। मामले को स्थानीय अधिकारियों से शांत करवा दिया है।

हिंसा और डराने-धमकाने की ख़बरों के बीच पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 32.82% मतदान हुआ है। देश भर में 11 बजे तक 25.4% मतदान की सूचना है। महाराष्ट्र मतदान के मामले में सबसे पीछे हैं जहाँ 11 बजे तक मात्र 18% मतदान ही रिकॉर्ड किया था सका था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -