जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमले की ख़बर सामने आई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हमले में 1 की मौत और करीब 15 लोग घायल हुए हैं। आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला दोपहर 1:20 बजे हुआ।
#UPDATE Jammu and Kashmir: 15 people injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad Road in Srinagar. https://t.co/LYAa5UHght pic.twitter.com/ic4LuXq8g4
— ANI (@ANI) November 4, 2019
ख़बर के अनुसार, श्रीनगर में अमीराकदल पुल के पास गनी ख़ान इलाक़े में मौलाना आज़ाद रोड पर संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें सुरक्षाकर्मियों समेत आम नागरिकों के घायल होने की ख़बर है। घायलों को पुलिस और सुरक्षाबलों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया है। साथ ही सुरक्षाबलोंं ने हमले के तुरंत बाद इलाक़े की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
#Grenade attack at #HariSinghhigh street #Srinagar by Terrorist.
— Manish Prasad (@manishindiatv) November 4, 2019
Vendors in busy Market were targeted injuring 15civilians & 3 SSB jawans.1 civilian Rinku Singh of Saharanpur succumbed &2 local Kashmiri Youth are critical. @indiatvnews pic.twitter.com/OB7PtJ1ozD
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने यह ग्रेनेट हमला उस वक्त किया जब लोग बााज़ार में ख़रीददारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि यहाँ लगी रेहड़ियों से लोग फल-सब्ज़ियाँ लेने आते हैं और अक्सर यहाँ भीड़ लगी होती है। आतंकियों पर नज़र बनाए रखने के लिए इलाक़े में सुरक्षाबलों की तैनाती भी काफ़ी अधिक रहती है।
पिछले महीने 26 अक्टूबर को श्रीनगर के करन नगर इलाक़े में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के एक दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस दौरान छ: जवान ज़ख़्मी हुए थे। हमला CRPF की 144वीं बटालियन को निशाना बनाकर किया गया था, जो सुरक्षा चौकी पर तैनात था। इससे पहले, हाई सिक्योरिटी कहे जाने वाले हरि सिंह मार्ग पर हुए ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल हुए थे।
इसके अलावा, कश्मीर के अनंतनाग में 5 अक्टूबर को भी आतंकियों ने एक ग्रेनेड हमले की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें क़रीब 14 लोग घायल हुए थे। इस हमले में घायल हुए लोगों में एक पत्रकार और एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी भी शामिल थे।