Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'हे माँ, हमें माफ़ कर दो, गलती हो गई कि यहाँ चोरी की': गिरफ्तार...

‘हे माँ, हमें माफ़ कर दो, गलती हो गई कि यहाँ चोरी की’: गिरफ्तार होते ही चोरों के गिरोह का हुआ हृदय-परिवर्तन, मंदिर में जाकर लिया कभी चोरी न करने का संकल्प

इनके पास से 5 लाख रुपए का चुराया हुआ माल जब्त किया गया है। यहाँ तक कि 2 साल पहले शहर के ही एक मंदिर से चोरी हुए पंखे भी इनके पास से मिले हैं। ये सब राजस्थान के रहने वाले हैं।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित जालपा माता मंदिर में चोरों ने माफ़ी माँगी है। दरअसल, ये एक पूरा का पूरा गिरोह था जो मध्य प्रदेश में लगातार हिन्दू मंदिरों को निशाना बना रहा था। SP आदित्य मिश्रा ने बताया कि इनके पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई 7 बाइक भी जब्त की गई है। ये हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाते थे, क्योंकि इन्हें लगता था कि वहाँ इन्हें कोई खतरा नहीं है। जालपा माता मंदिर में इन्होंने अब माफ़ी माँगी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहीं पर राजगढ़ के SP आदित्य मिश्रा ने इस गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा भी किया। कुछ दिनों पहले गिरोह ने यहाँ भी चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया। अन्य फरार आरोपितों की तलाश अभी जारी है। इनके पास से 5 लाख रुपए का चुराया हुआ माल जब्त किया गया है। यहाँ तक कि 2 साल पहले शहर के ही एक मंदिर से चोरी हुए पंखे भी इनके पास से मिले हैं। ये सब राजस्थान के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार चोरों में बनवारी पिता अमर सिंह तंवर, पहलवान पिता गुलाब सिंह तंवर, मुकेश पिता जगन्नाथ तंवर, दिनेश पिता रंगलाल और राधेश्याम पिता रंगलाल तंवर शामिल हैं। ये सब झालावाड़ जिला के रहने वाले हैं। चोरों ने मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ कर कहा, “हे माँ, हमें माफ़ कर दो। हमसे गलती हो गई कि हमने यहाँ चोरी की।” गिरफ़्तारी के बाद ही चोरों ने कहा कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है और वो माता से माफ़ी माँगना चाहते हैं।

चोरों ने इच्छा व्यक्त की कि उन्हें माता के सामने चोरी न करने का संकल्प दिलाया जाए। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें संकल्प दिलाया कि वो कभी चोरी नहीं करेंगे। इन्होंने जालपा माता मंदिर और हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़ लाखों रुपए चुराए थे। बालाजी धाम के कैमरे का DVR और LCD चुराया था। बाबा रामदेव मंदिर से विद्युत मोटर, संकट मोचन मंदिर से साउंड मशीन, खेड़ापति सरकार मंदिर से DVR मशीन और स्पीकर-माइक, शिवजी खोयरी मंदिर से 1 क्विंटल सरिया चोरी की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -