इजरायल के एक शॉपिंग मॉल में बुधवार (3 जुलाई 2024) को आतंकी हमले की खबर आई। यहाँ एक चाकूबाज ने अचानक हमला कर के 2 लोगों को घायल कर दिया है। गंभीर हालात में घायल दोनों युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उत्तरी इजरायल के कार्मेल शहर की है। बुधवार को यहाँ के एक शॉपिंग मॉल में काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक हमलावर मॉल में 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों युवक इस हमले से बचने का काफी प्रयास करते दिखे। हालाँकि, कुछ देर में दोनों युवक घायल होकर जमीन पर गिर गए।
Surveillance camera footage shows the stabbing attack at a shopping mall in Karmiel. Soldiers are seen opening fire at the stabber. Two men in their 20s were wounded, one critically and one seriously. pic.twitter.com/OMlpYt25e9
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) July 3, 2024
घटना के वक्त आसपास के लोग वहाँ पहुँचे और घायलों का अपने स्तर पर इलाज शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वहाँ एम्बुलेंस आई और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचा दिया गया। इनमें से एक हालत गंभीर है। दोनों घायलों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इजरायली अधिकारियों ने इसे एक आतंकी हमला माना है। मौके पर पुलिस पहुँची और हमलावर को मार गिराया गया। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हमलावर की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है।
बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है। गाजा में युद्ध से पहले ही इज़रायली कब्जे वाले पश्चिमी तट पर हिंसा बढ़ गई थी। इज़रायली सैन्य कार्रवाई के बाद हिंसा की घटनाएँ बढ़ गई हैं।