Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजवृद्धा ने TMC नेता को गधा कहा तो जूतों से की पिटाई, अस्पताल में...

वृद्धा ने TMC नेता को गधा कहा तो जूतों से की पिटाई, अस्पताल में मौत: जो महिला की नातिन को लेकर भाग गया, उसका समर्थन कर रहा था तृणमूल नेता

इति दास ने जिस लड़के देबनाथ के साथ उसकी लड़की भागी है, उसके पिता अर्जुन देबनाथ को भी आरोपित बनाया है। वहीं, उसी के परिवार का अभि देबनाथ भी है। ये दोनों फरार हैं। उधर, केतुग्राम 2 पंचायत समिति के अध्यक्ष विकास विश्वास ने कहा कि बुजुर्ग महिला दिल की मरीज थी। उन्होंने कहा कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है और टीएमसी नेता को नाहक फँसाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में रविवार (30 जून 2024) को गधा कहने पर तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) नेता ने एक वृद्ध महिला की जूतों से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के केतुग्राम के सीताहाटी पंचायत इलाके की यह घटना है। TMC की मुखिया ममता बनर्जी द्वारा शासित पश्चिम बंगाल में पिछले 11 दिनों में पिटाई से यह छठी मौत है।

मृत वृद्धा के परिजनों ने इसको लेकर TMC के नेता विश्वजीत आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद आचार्य को गिरफ्तार कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विश्वजीत आचार्य सीताहाटी पंचायत का सदस्य है। एफआईआर में अर्जुन देबनाथ और अभि देबनाथ के भी नाम हैं। हालाँकि, ये दोनों अभी फरार हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनायतपुर की रहने वाली मृत वृद्धा बिंदुबाला मजूमदार की उम्र लगभग 62 साल थी। महिला की नतिनी प्रेम प्रसंग में पड़ोसी गाँव नैहाटी के एक युवक के साथ फरार हो गई है। इसके बाद लड़की के परिजन अपनी लड़की को लाने के लिए युवक के घर गए। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य और नैहाटी के रहने वाले टीएमसी नेता विश्वजीत आचार्य ने लड़के का पक्ष लिया।

इतना ही नहीं, टीएमसी नेता विश्वजीत आचार्य ने कहा कि उसे लड़की के परिजनों से उन्हें नहीं मिलने दिया जाएगा। वृद्ध महिला और उसके परिजनों को धमकाया भी। इस पर लड़की की नानी बिंदुबाला गुस्सा गईं। उन्होंने कह दिया कि तृणमूल के नेता गधे होते हैं। उन्होंने आचार्य से पूछा, ‘अगर लड़की तुम्हारे घर की होती तो तुम क्या करते?”

इस पर टीएमसी नेता आचार्य ने बिंदुबाला की जूतों की पिटाई शुरू कर दी। वह लड़की की नानी बिंदुबाला को तब तक मारते रहा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई। इसके बाद बेहोश वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद वृद्धा की बेटी इति दास ने विश्वजीत आचार्य, अर्जुन देबनाथ और अभि देबनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।

इति दास ने जिस लड़के देबनाथ के साथ उसकी लड़की भागी है, उसके पिता अर्जुन देबनाथ को भी आरोपित बनाया है। वहीं, उसी के परिवार का अभि देबनाथ भी है। उधर, केतुग्राम 2 पंचायत समिति के अध्यक्ष विकास विश्वास ने कहा कि बुजुर्ग महिला दिल की मरीज थी। उन्होंने कहा कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है और टीएमसी नेता को नाहक फँसाया जा रहा है।

 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -