बारबाडोस में T-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत विश्व चैंपियन बना है। इसको लेकर पूरे देश में उमंग है। विजेता भारतीय टीम को स्वदेश लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा गया था। टीम की वापसी के बाद क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गुरुवार (3 जुलाई 2024) की शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली गई। इस दौरान लाखों लोगों ने टीम इंडिया का आभार व्यक्त किया।
मुंबई की सड़कों पर लाखों क्रिकेट फैंस जुटे। हर किसी को चैंपियंस का इंतजार रहा। मुंबई का मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस जुटे हुए हैं। यह परेड मरीन ड्राइव से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम तक खत्म होगी। भारतीय टीम जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँची तो क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया।
#WATCH | Cricketer Hardik Pandya lifts up the #T20WorldCup2024 trophy and shows to the crowd at Mumbai Airport, as Team India arrives in the city. pic.twitter.com/av3KAC7shS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
एयरपोर्ट से निकलते ही सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या अपने हाथ में लिए हुए थे। टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए मरीन ड्राइव निकल गए। इस सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।
जब खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव ले जाया जा रहा था, तब हजारों की तदाद में खड़े प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। खिलाड़ियों को ले जाने वाली बस के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक सुरक्षित पहुँचने के लिए रास्ता बनाया।
#WATCH | Mumbai: The 'vijay rath' bus for Team India, which will carry the T20 World Cup champions, gets stuck in the crowd. Police personnel disperse the crowd and make way for the bus to reach Marine Drive. pic.twitter.com/FzB4tyckD5
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पहुँचने से पहले हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने ट्वीट करके लिखा, “वानखेड़े कुछ देर में मिलते हैं।” वहाँ पहुँचते ही खिलाड़ियों के सम्मान में नारे लगने लगे। मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ के बीच विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए।
इसके बाद वहाँ से खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड निकाली गई। वानखेड़े स्टेडियम के सभी स्टैंड भरे हुए नजर आए। स्टेडियम हाउसफुल था। एमसीए ने फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी, जिसके कारण उम्मीद से ज्यादा लोग वहाँ पहुँचे।
बता दें कि 29 जून को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बना है। फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में हुआ था। इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।