हाल ही में दिवंगत हुईं भूतपूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने उनकी सर्जरी के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज ने डॉक्टरों की सलाह के बावजूद अपना इलाज विदेश में कराने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी अगर विदेश में हुई तो यह देश के सम्मान पर सवाल बन जाएगा। अपने डॉक्टर डॉ. मुकुट मिंज से उन्होंने कहा था, “डॉक्टर साहब, आप सिर्फ़ इंस्ट्रूमेंट (सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण) पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी आप करेंगे।”
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल पेशे से वकील हैं और महज़ 37 साल की उम्र में मिज़ोरम के गवर्नर का पद भी संभाल चुके हैं। उन्होंने यह बातें अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखीं।
Aiims doctors were not ready for
— Governor Swaraj (@governorswaraj) November 4, 2019
her kidney transplant surgery in India. She said it was a matter of national pride and refused to go abroad. She fixed the date of her surgery and asked Dr Mukut Minz ‘Doc Sab – aap sirf instruments pakadaiye, Krishna meri surgery aap karenge.’ /2
उन्होंने आगे लिखा कि देश के बाहर सर्जरी के नाम पर सुषमा ने कहा, “अगर हम विदेश गए, तो लोग हमारे डॉक्टरों और अस्पतालों पर विश्वास खो देंगे।” कौशल ने यह भी बताया कि सर्जरी के एक ही दिन बाद आराम कुर्सी पर मुस्कुराते हुए उन्होंने यह बात कही थी। उन्होंने अपनी सर्जरी को बहुत छोटी बताया, और उसका पूरा क्रेडिट एम्स के डॉक्टरों, नर्सों और समर्पित स्टाफ़ को दिया।
Just a day later, she was smiling in an easy chair. She said ‘if we go abroad, people will lose faith in our Doctors and hospitals.’ She treated her surgery as a minor operation. She gave all credit to the aiims doctors who are best in the world, dedicated sisters and the staff.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) November 4, 2019
स्वराज कौशल ने सुषमा की सर्जरी और स्वास्थ्य लाभ में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मोदी हमेशा स्वराज को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहते थे, और उन्होंने पीएम के लिए हमेशा रिज़र्व रहने वाला एम्स का विंग भी स्वराज के इलाज के लिए दे दिया।
As a family, we do not have words enough to thank Prime Minister @narendramodi for all his help in @sushmaswaraj’s treatment. He was in constant touch with the doctors. He always advised her not to strain as her health was paramount. Bansuri and I are eternally grateful to him.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) November 4, 2019
Prime Minister @narendramodi gave us hospital wing meant for the PM. He would speak to her at regular intervals. There was nothing that should have been done and was not done. As a result, she was fully recovered and back to work. Thank you, Thank you, Thank you Prime Minister.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) November 5, 2019