Friday, October 18, 2024
Homeराजनीति12वीं पास को ₹6000, डिप्लोमा वाले को ₹8000, ग्रेजुएट को ₹10000: क्या है महाराष्ट्र...

12वीं पास को ₹6000, डिप्लोमा वाले को ₹8000, ग्रेजुएट को ₹10000: क्या है महाराष्ट्र की ‘लाडला भाई योजना’, कैसे और किनको मिलेगा फायदा?

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी। लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा दिया जाएगा।

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार युवाओं को 6 हजार से 10 रुपए हर महीने देगी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ शुरू किया है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 6 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक दिए जाएँगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में ‘लाडला भाई योजना’ के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। डिप्लोमा करने वाले युवाओं को आठ हजार रुपए हर महीने मिलेंगे, और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपए हर महीने दिए जाएँगे।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने जून में पेश किए गए अपने बजट में बेटियों के लिए माझी लड़की योजना की घोषणा की थी। इसके साथ ही लाडली बहन योजना भी चलाई जा रही है। जिसके बाद से युवकों के लिए भी इस तरह की योजनाओं की माँग की जा रही थी और अब सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य सरकार लड़कियों के लिए लाडली बहन योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि हम लड़कों के लिए लाडला भाई योजना भी लेकर आए हैं। लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास से डिप्लोमा और डिग्री धारक युवकों को हर महीने नकद राशि दी जाएगी। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, इस योजना से महाराष्ट्र में कुशल जनशक्ति तैयार होगी। हम प्रदेश के साथ देश के उद्योग जगत को कुशल युवा देने जा रहे हैं। सरकार युवाओं को उनकी नौकरियों में कुशल बनाने के लिए भुगतान करने जा रही है।

सीएम शिंदे ने कहा, ”इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है। इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूँढ लिया है। इस योजना के तहत हमारे युवा कारखानों में ट्रेनिंग हासिल करेंगे और सरकार उन्हें वजीफा देगी। इसके तहत युवाओं को एक साल तक अप्रेंटिसशिप भी मिलेगी और फिर अप्रेंटिसशिप के अनुभव के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलेगी।”

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना नाम की इंटर्नशिप योजना के ज़रिए राज्य के बेरोज़गार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए 5,500 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना बनाई है। प्रतिस्पर्धी नौकरी बाज़ार के लिए युवाओं की रोज़गार क्षमता और कौशल में सुधार करने के लिए डिज़ाइन की गई इस पहल की घोषणा उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट 2024-25 में की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -