Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यटीम से बाहर होने पर मोहम्मद शमी का वायरल वीडियो, कहा - किसी के...

टीम से बाहर होने पर मोहम्मद शमी का वायरल वीडियो, कहा – किसी के बाप से कुछ नहीं लेता हूँ, बल्कि देता हूँ

क्या भारतीय टीम में पक्षपात होता है? इस सवाल पर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नोटिस नहीं किया। उन्होंने कहा कि आप जिसको अधिक देखते हो, उसकी स्किल पर आपको अधिक भरोसा होता है।

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को T20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में न चुने जाने का मलाल है। भारत ये वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने में कामयाब रहा। मोहम्मद शमी ने YouTube पर शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में 1 घंटे से भी अधिक समय तक कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वो हमेशा देश के लिए योगदान करने के लिए सोचते हैं और उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ पसंद हैं। तेज़ गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने ज़्यादातर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड व वेस्टइंडीज जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ ही खेला है।

मोहम्मद शमी ने कहा कि छोटी टीमों का नाम आता है तो वो आराम करने चले जाते हैं, इससे शरीर भी रिकवर हो जाता है और फ्रेश भी महसूस होता है, आप परिवार से मिलते हैं। उन्होंने याद किया कि 2023 के ODI वर्ल्ड कप में नॉनस्टॉप 10 मैच जीत कर भारत फाइनल में पहुँचा था, इस बार भी वो फाइनल मैच देख रहे थे तो एक समय उनके भीतर वही दुःख था। उन्होंने कहा कि 2023 में किसी को भारत की जीत को लेकर शक नहीं था। विश्व विजेता टीम का हिस्सा होने को लेकर शमी ने कहा कि वो वास्तविकता में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने कहा कि इस टीम में जो भी था, वो डिजर्व करता है। उन्होंने कहा कि वो अनफिट थे तो सिर्फ एक फैन की तरह मैच देख सकते हैं, कुछ गलत लगे तो मैसेज डाल सकते हैं। उन्होंने 2015 वनडे वर्ल्ड कप याद किया, जहाँ उन्होंने सबसे अधिक विकेट लिया था। वहीं उन्होंने बताया कि 2019 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे चांस दोगे तो मैं परफॉर्म करूँगा, आप नहीं लेते मुझे तो ये आपका निर्णय है। मोहम्मद शमी ने कहा कि जब-जब उन्हें चांस मिला वो टॉप पर बैठे हैं।

रिटायरमेंट पर मोहम्मद शमी ने कहा कि न तो वो किसी के बाप से कुछ लेते हैं, देते हैं। उन्होंने कहा कि वो बुढ़ापे में भी यही आत्मविश्वास रखेंगे और तब उन्हें कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह साथ में खेलते हुए दिखेंगे। ‘गुजरात टाइटंस’ अगर उन्हें हटा दे तो? तो उन्होंने कहा कि जो उन्हें लेगा वो उसके साथ खेल लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको परफॉर्मर चाहिए तो रखो, वहीं अगर शक्ल पसंद है तो मॉडल ढूँढ कर लाओ।

क्या भारतीय टीम में पक्षपात होता है? इस सवाल पर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नोटिस नहीं किया। उन्होंने कहा कि आप जिसको अधिक देखते हो, उसकी स्किल पर आपको अधिक भरोसा होता है। मोहम्मद शमी ने कहा कि IPL में शुभमन गिल ने अच्छी कप्तानी की थी। कप्तान बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो मना नहीं करेंगे, लेकिन बल्लेबाजों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। बकौल मोहम्मद शमी, विकेटकीपर सबसे अच्छा कप्तान होता है क्योंकि उसे सब दिखता रहता है और वो विकेट के पीछे खड़ा रहता है।

मोहम्मद शमी ने कहा, “एक चीज मुझे समझ नहीं आती, मेरे दिमाग में भी एक सवाल रहता है। आपको वैसे खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहे हों। 3 मैच में 13 विकेट लिए हैं, और क्या चाहिए आपको? मेरे पास न तो सवाल है न इसका जवाब है। मुझे मौका दोगे तभी तो मैं अपनी स्किल दिखाऊँगा, जब आप हाथ में गेंद दोगे। मैंने 7 मैच में 24 विकेट लिया। मैं सवाल नहीं पूछता। जिसे मेरी ज़रूरत है, वो मुझे मौका देगा।” पाकिस्तान द्वारा बॉल टेम्परिंग के आरोप पर उन्होंने कहा कि सब गेंदें रखी हुई हैं जिनसे उन्होंने विकेट लिए, वो जाकर दिखा देंगे कि कहाँ गड़बड़ है।

तलाक पर मोहम्मद शमी ने कहा कि एक व्यक्ति के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी से बात करते हैं। मोहम्मद शमी ने कहा कि समय का इंतज़ार करना होता है, धैर्य रखना होता है। उन्होंने कहा कि वो भारत के लिए खेलेंगे, उसके बाद कुछ देखा जाएगा। सानिया मिर्जा से जुड़ने के खबरों पर उन्होंने कहा कि ये अजीब है, किसी को ऐसे नहीं खींचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीम्स आपके लिए मजाक होंगे, लेकिन ये किसी के जीवन का सवाल होता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -