Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाजन्यूड फोटो बनाकर रब्बानी अब्बास नाबालिग लड़कियों को करता था ब्लैकमेल: यूपी STF ने...

न्यूड फोटो बनाकर रब्बानी अब्बास नाबालिग लड़कियों को करता था ब्लैकमेल: यूपी STF ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में बोला- कतर से मिली ट्रेनिंग

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपितएआई/डीपफेक (AI/Deepfake) के जरिए लड़कियों की न्यूड तस्वीर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद जब लड़कियाँ डर जाती थीं तो उनसे मोटी रकम भी वसूलता था।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से यूपीएसटीएफ ने रब्बानी अब्बास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। रब्बानी पर आरोप है कि वो साइबर अपराधों में संलिप्त था। लड़कियों से चैटिंग करना, उनकी तस्वीरें हासिल करके उन्हें न्यूड तस्वीर में एडिट करना, फिर लड़कियों को ब्लैकमेल करना, उनसे पैसे ऐंठना उसके काम थे। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपितएआई/डीपफेक (AI/Deepfake) के जरिए लड़कियों की न्यूड तस्वीर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद जब लड़कियाँ डर जाती थीं तो उनसे मोटी रकम भी वसूलता था।

पुलिस को छानबीन में उसके पास से लड़कियों से चैटिंग के स्क्रीनशॉट, लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने आरोपित रब्बानी को चिनहट थाने से 500-700 मीटर दूर लखनऊ के मटियारी चौहारे से पकड़ा है। उसके विरुद्ध अब साइबर अपराध की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि बीते दिनों लखनऊ के गाजीपुर में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें बताया गया था कि एक 15 वर्षीय बच्ची की किसी ने AI व डीप फेक की मदद से न्यूड तस्वीर बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर होटल में बुला रहा था। इसके बाद यूपी STF ने इस मामले की जाँच शुरू की और मंगलवार को चिनहट इलाके से बाराबंकी के रहने वाले रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में रब्बानी ने बताया कि वह सिर्फ हाई स्कूल (दसवीं) पास है। जनवरी-2023 में वह नौकरी करने कतर गया था। वहीं पर उसने 6 महीने का कम्प्यूटर कोर्स किया। उसने इस दौरान एडिटिंग सीखी। फिर भारत वापस आ गया। इसके बाद जनवरी-2024 में उसने टेलीग्राम पर डीपफेक व Bot NubeeAl ग्रुप से जुडा। इस ग्रुप के जरिए उसे वेबसाइट और ऐप के माध्यम से न्यूड फोटो बनाने के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और ऐप के साथ वीपीएन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हुई।

इसी सब के बाद रब्बानी ने नाबालिग लड़की के इंस्टा अकाउंट से मई 2024 में फोटो और वीडियो चोरी किए। फिर लड़की से चैट की और उसे उसकी न्यूड तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल किया। जब लड़की ने कहा कि वो स्टूडेंट और ऐसा न किया जाए तो रब्बानी ने उसे होटल में मिलने बुलाया।। इसके बाद उसे धमकी दी जाने लगी।

रब्बानी पर आरोप है कि वो करीब 10 लड़कियों के इंस्टा अकॉउंट से फोटो चोरी करके उन्हें मिलने बुला चुका है। उसके पास फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं जो उसने मेकर ऐप से बनाए थे। इसमे उसने अपना नाम राज सिंह बताया हुआ है। इसका प्रयोग वो लड़कियों के आगे खुद को आरजे बताने के लिए करता था और होटलों में इसी आईडी का इस्तेमाल करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -