Tuesday, September 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यये मेरे करियर का आखिरी मैच... 'अनेकहस्त' PR श्रीजेश की बदौलत पेरिस ओलंपिक के...

ये मेरे करियर का आखिरी मैच… ‘अनेकहस्त’ PR श्रीजेश की बदौलत पेरिस ओलंपिक के सेमीफइनल में भारतीय टीम, कप्तान हरमनप्रीत सिंह के टूर्नामेंट में 7 गोल

"मैंने खुद से कहा कि ये मेरा अंतिम मैच हो सकता है, या फिर अगर मैंने गोल बचा लिया तो मुझे 2 गेम और खेलने को मिलेंगे।"

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। ये कमाल गोलकीपर PR श्रीजेश के कारण संभव हुआ, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग मीम्स शेयर हो रहे हैं। इन तस्वीरों में उनकी क्षमता को प्रदर्शित करते हुए उन्हें कई हाथों वाला दिखाया जा रहा है। भारत ने रविवार (4 अगस्त, 2024) को ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। भारतीय टीम पेनल्टी शूटआउट के जरिए सेमीफाइनल में पहुँची। इसके बाद देश के खेल समर्थकों में जश्न का माहौल है।

क्वार्टरफाइनल का ये मैच माफ़ी मजेदार रहा, क्योंकि दोनों टीमें आक्रामक रुख के साथ खेल रही थीं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन के जरिए भारत के लिए 22वें मिनट में खाता खोला। इस तरह इस ओलंपिक में ये उनके लिए 7वाँ गोल रहा। इस गोल से कुछ ही देर पहले अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था और भारत 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रहा था। 27वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने भी ली मोर्टन के गोल के जरिए बराबरी हासिल की।

जब फर्स्ट हाफ खत्म हुआ, तब तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी पर था। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने अटैकिंग गेम खेला। लेकिन, 11 हर गोल के लिए हिट करने के बावजूद एक को भी वो कन्वर्ट नहीं कर पाए। भारत का डिफेन्स एकदम झकास रहा और इस तरह गेम पेनल्टी शूटआउट में चला गया। PR श्रीजेश ने एक बार फिर से साबित किया कि वो भारतीय हॉकी टीम की ‘दीवार’ हैं, वो तमगा जो क्रिकेट में कभी राहुल द्रविड़ को मिला था।

इस गेम में भारत लगभग 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेला। PR श्रीजेश ने जीत के बाद कहा, “मैंने खुद से कहा कि ये मेरा अंतिम मैच हो सकता है, या फिर अगर मैंने गोल बचा लिया तो मुझे 2 गेम और खेलने को मिलेंगे।” श्रीजेश संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में ये उनके लिए आखिरी ओलंपिक गेम है। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ये गेम अपने नाम किया। पिछले टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम ने 41 वर्षों बाद पदक अपने नाम किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

500 लोगों की हत्या, महिलाओं की पिटाई-दी मौत… सारे मुस्लिम, फिर भी ‘भारत के मुस्लिमों’ पर चुदुर-बुदुर कर रहा ईरान का कठमुल्ला, विदेश मंत्रालय...

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई की भारत में मुस्लिम पीड़ित वाला प्रोपेगेंडा बढ़ाने की कोशिश पर भारत ने अपना रिकॉर्ड देखने की सलाह है।

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -