ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में एक 17 वर्ष लड़के ने तीन ब्रिटिश बच्चियों की हत्या कर दी। हत्यारा प्रवासी बताया जा रहा है। बच्चियों की उम्र केवल 6,7 और 9 साल थी। बच्चियों की हत्या के बाद ब्रिटेन में दंगे भड़क गए हैं। दंगों में ब्रिटेन में रहने वाले मुस्लिम और ब्रिटिश लोग आमने सामने आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में गायिका टेलर स्विफ्ट के एक योगा एवं म्यूजिक कार्यक्रम में सोमवार (29 जुलाई, 2024) को इस प्रवासी ने चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में तीनों बच्चों की मौत हो गई। कई जगह दावा किया गया कि हमला करने वाला प्रवासी इस्लामी कट्टरपंथी है।
हमलावर को ब्रिटिश पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने उसका नाम बताने से इनकार किया है। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स में उसका नाम एक्सेल रबुदाकाना बताया गया है, वह एक अश्वेत है। उसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस का दावा है कि यह हमलावर ब्रिटेन में ही जन्मा है।
इस हमले के बाद ब्रिटेन में लोग आक्रोशित हो गए और अवैध प्रवासियों और इस्लामी कट्टरपंथ से देश को बचाने की माँग को लेकर सड़कों पर उतर आए। ब्रिटेन के कई शहरों में इसके जवाब में मुस्लिम समूह भी सड़कों पर उत्पात मचाते देखे गए हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल कई वीडियो में दावा किया गया है कि मुस्लिमों ने कई जगह पर चाकू और कुल्हाड़ी के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को धमकाया। मुस्लिम डिफेन्स लीग पर उत्पात मचाने का आरोप है।
The woke-islamo-left lobby in India has nothing to say on this when they have made a “superpower” a battleground like their “camps”.
— Legal Hindu Defence (@legalhindudef) August 4, 2024
MDL ( Muslim defence League ) are waving knifes and Machetes.
UK is burning🔥 , Beware❗️, Don’t let this happen in India by Hamas supporters. pic.twitter.com/69z3bXh5XW
ऐसे ही एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि एक ब्रिटिश व्यक्ति को घेरकर मुस्लिमों ने मारा। दूसरे वीडियो में मुस्लिमों को पुलिस पर हमला करते हुए दिखाया गया है। कई मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
This isn’t Somalia.
— Nick Sortor (@nicksortor) August 4, 2024
Not Iraq.
Not Pakistan.
This is the UK.
A white Briton was walking alone in the streets and got attacked by a Muslim mob armed with sticks
And the UK Prime Minister is saying the men with sticks are the victims.
INSANE. pic.twitter.com/fLV1PwtGQg
एक वीडियो में दावा किया गया है कि मुस्लिम भीड़ ब्रिटेन के शहरों में सड़कों पर अल्लाहू अकबर के नारे लगा रही है। ब्रिटेन के लोग इन प्रवासियों को देश से भगाने की माँग कर रहे हैं। ब्रिटेन की पुलिस मुस्लिम प्रदर्शनकारियों के सामने लाचार नजर आ रही है।
Mob of Muslim military aged males in black bloc patrolling the streets of Bolton, Greater Manchester in England
— Drew Hernandez (@DrewHLive) August 4, 2024
This is not a civil war in the UK
This is the next phase of an invasion and land grab
They have been sent to conquer territory
pic.twitter.com/nu2g6jezmI
ब्रिटेन की पुलिस पर आरोप है कि वह उन लोगों को पकड़ रही है जो बच्चों को मारने वालों का विरोध कर रहे हैं जबकि हमला करने वालों पर वह नरमी बरत रही है। ब्रिटिश पुलिस ने 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
I utterly condemn the far-right thuggery we have seen this weekend.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) August 4, 2024
Be in no doubt: those who have participated in this violence will face the full force of the law. pic.twitter.com/uNeJtD8pCQ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टारमर ने कहा है कि जिन लोगों ने भी इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है उनको छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन करने वाले पछताएँगे। उन्होंने इस पूरे प्रदर्शन का ठीकरा दक्षिणपंथी समूहों पर फोड़ दिया है। उनका कहना है कि पुलिस जल्द ही प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को झेलना पड़ेगा।