Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजमहाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला 'पथ संचालन',...

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में दो केस दर्ज किए हैं और पाँच आरोपियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नारेबाजी साफ देखी जा सकती है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) शाम को धार्मिक तनाव पैदा हो गया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जुलूस के दौरान इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने कथित तौर पर मजहबी नारेबाजी की। इस घटना के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रत्नागिरी के कोंकण नगर क्षेत्र में यह घटना उस समय हुई, जब दशहरे के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता परंपरागत पथ संचलन निकाल रहे थे। संघ के जुलूस में बैंड बाजे के साथ कार्यकर्ता कतारबद्ध होकर चल रहे थे। इसी बीच इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने मजहबी भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले नारे लगाए, जिससे तनाव बढ़ गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला। हालाँकि, इस घटना के बाद रात को बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने अब तक दो केस दर्ज किए हैं और पाँच आरोपितों की पहचान कर ली गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नारेबाजी का वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे महाराष्ट्र के कणकवली से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “इसका हिसाब तो होगा… इंटरेस्ट के साथ।” वीडियो में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि संघ के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपितों को जल्द ही हिरासत में लिए जाने की संभावना है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जाँच जारी है।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल इलाके में शांति है और हालात पूरी तरह से काबू में हैं। पुलिस वीडियो फुटेज की जाँच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -