— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 16, 2024
बता दें कि यूपी पुलिस की ये अपील उन मीडिया रिपोर्टों के बाद सामने आई जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्टों का हवाला देकर कहा जा रहा था कि राम गोपाल मिश्रा के शरीर पर 35 छर्रे मिले हैं। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि इस्लामी भीड़ ने गोपाल को प्रताड़ित करने के लिए उनके नाखून उखाड़े, उन्हें करंट लगाया और तलवार इस्तेमाल हुई। इस तरह की खबरों के बीच बहराइच पुलिस का ये बयान सामने आया है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सीएमओ डॉक्टर संजय सिंह बताते दिख रहे हैं कि जो पोस्टमार्टम हुआ उसमें पता चला कि 25-30 छर्रे छाती, गले और चेहरे पर लगे थे। इन छर्रों के कारण ज्यादा खून बहा और फिर मौत हुई। इसके अलावा वो ये भी कह रहे हैं कि पैर के अंगूठों का जो मध्यभाग है वो डैमेज है वो किसी चोट से ही हुआ है।
#बहराइच CMO डाक्टर संजय कुमार को सुनिए…राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में वो क्या कह रहे हैं…!! pic.twitter.com/2ikwwevngB
— Vinod pandey (@Vinodpandey9936) October 16, 2024
गौरतलब है कि 13 अक्तूबर को दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर महाराजगंज में हिंसा भड़की थी। इसके बाद इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने 23 साल के राम गोपाल मिश्रा के घर में घुस उनकी निर्ममता से हत्या कर दी। बाद में वीडियो सामने आया था जिसमें उनका शव ले जाते लोग दिख रहे थे। वहीं उनकी पत्नी, जिनसे उनकी शादी 2 महीने पहले हुई थी वो लिपट कर रो रही थी। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश के हिंदू गोपाल मिश्रा के लिए न्याय माँगने में जुट गए। वहीं परिवार ने सीएम योगी के मुलाकात करके न्याय की माँग की और सीएम ने उनकी पीड़ा समझते हुए न केवल आर्थिक मदद की बात कही, बल्कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने का आश्वासन दिया।
नोट: राम गोपाल मिश्रा के साथ हुई बर्बरता की जो खबरें हमने पूर्व में प्रकाशित की थी उसे भी बहराइच पुलिस के बयान के साथ अपडेट कर दिया गया है।