Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'मोहल्ला खाली करके भागो': अजरुद्दीन सहित 40-50 कट्टरपंथियों ने BJP पार्षद के पति को...

‘मोहल्ला खाली करके भागो’: अजरुद्दीन सहित 40-50 कट्टरपंथियों ने BJP पार्षद के पति को घोंपा चाकू, पथराव भी; पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

कहा जा रहा है कि हमलावरों ने देवेंद्र सिंह हाड़ा को 3-4 बार चाकू घोंपा। वहीं, एंबुलेंस चालक अमित शर्मा और एक छात्र आदि शर्मा के साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य हिंदू और पुलिस वहाँ पहुँची तो हमलावर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। बड़ी संख्या में हिंदू अस्पताल पहुँचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जमकर हंगामा किया।

राजस्थान के भीलवाड़ा में पटाखा फोड़ने पर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह हाड़ा को कट्टरपंथी मुस्लिमों के एक समूह ने चाकू मार दिया। इस हमले में देवेंद्र और उनका भतीजा योगेश हाड़ा उर्फ बबलू सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। हमलावरों ने पथराव किया और तीन कारों को भी आग लगा दी। पुलिस ने FIR दर्ज करके चार आरोपितों को पकड़ लिया है और बाजार में उनका जुलूस निकाला।

पुलिस ने बताया कि हिंदू पक्ष के कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई और उन पर पथराव और फिर हमला कर दिया। इस हमले में देवेंद्र सिंह हाड़ा को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र की है। वहाँ भाजपा पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र सिंह हाड़ा भीमगंज थाने के पास चाय की दुकान चलाते हैं। गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) की देर शाम वे कुछ युवकों के साथ अपनी दुकान के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक समुदाय विशेष के करीब 40-50 लोग मौके पर पहुँचे और पटाखे फोड़ने पर आपत्ति जताई।

देवेंद्र हाड़ा ने बताया कि दिवाली का माहौल है, इसलिए वे पटाखे जला रहे हैं। यह सुनकर अजहरुद्दीन नाम के एक मुस्लिम युवक ने चाकू निकाल लिया और उन पर हमला कर दिया। उसने चाकू देवेंद्र के पेट में घोंप दिया। जब हिंदू पक्ष के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया गया। देवेंद्र और योगेश के अलावा आनंद शर्मा भी घायल हो गए।

कहा जा रहा है कि हमलावरों ने देवेंद्र सिंह हाड़ा को 3-4 बार चाकू घोंपा। वहीं, एंबुलेंस चालक अमित शर्मा और एक छात्र आदि शर्मा के साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य हिंदू और पुलिस वहाँ पहुँची तो हमलावर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। बड़ी संख्या में हिंदू अस्पताल पहुँचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जमकर हंगामा किया।

हमला और आगजनी के मामले में पुलिस ने चार रिपोर्ट दर्ज की है। देवेन्द्र सिंह हाड़ा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपनी चाय की दुकान पर दो लोगों के साथ पटाखे फोड़ रहे थे। उसी दौरान गुलजार नगर निवासी अजहरुद्दीन लोहार, उसका भाई शाहिद, फैजान, फरदीन, खालिक लोहार सहित 30-40 लोग आए और चाकू व अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

इसी तरह पार्षद मंजू देवी हाड़ा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि मंगला चौक में जुनैद, जावेद, मोनू, युनूस, इमरान, जफर, ओमान, जुनैद, नोमान, फिरदौस, टीना, जरीना, मुमताज, बिलकिस आदि ने सरिये-डंडे और पत्थर लेकर उनके घरों पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये लोग मोहल्ला खाली करने की भी धमकियाँ दे रहे थे।

वहीं, मंगला चौक नागौरी मोहल्ला निवासी विनोद सोनी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि रात करीब 11 बजे सलीम अंसारी, मोनू अंसारी, युनूस, इमरान, खालिद, बिलाल सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने अपने घरों से पथराव किया। यह पथराव मंगला चौक के कई इलाकों में की गई है। वहीं, असलम शेख ने अपनी कार में आग लगाने की शिकायत दी है।

इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों एवं भाजपा से जुड़े लोगों ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को शहर में विरोध प्रदर्शन किया। महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में भाजपा और निर्दलीय पार्षद एसपी धर्मेंद्र सिंह से मिले। उन्हें ज्ञापन देकर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की माँग की। नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय से शहर में विशेषकर हिंदू त्योहारों पर सुनियोजित रुप से लगातार हमले हो रहे हैं।

हालात को देखते हुए पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें चाकू मारने वाला अजरुद्दीन भी शामिल है। आरोपितों को लेकर पुलिस ने बाजार में जुलूस भी निकाला। इसके बाद किसी घटना को रोकने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -